Saturday, July 27, 2024
HomeराजनीतिLoksabha Election 3rd Phase : जानिए किन सीटों पर होगा मतदान और...

Loksabha Election 3rd Phase : जानिए किन सीटों पर होगा मतदान और कितने उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में

Loksabha Election 3rd Phase :आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होगी.  तीसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 95 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा इस चरण में टोटल 1351 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी. मध्य प्रदेश के 29 बैतूल अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व संसदीय क्षेत्र में स्थापित चुनाव में खड़े 8 उम्मीदवार भी शामिल है. तीसरे चरण के तहत असम की 4, बिहार के 5, छत्तीसगढ़ में 7, दादा नगर हवेली एंड दमन दीप की 2, गोवा की 2, गुजरात की 26  जम्मू कश्मीर के 1, कर्नाटक के 14 मध्य प्रदेश के 9, महाराष्ट्र के 11 उत्तर प्रदेश के 10 और पश्चिम बंगाल की चार लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी.

Loksabha Election 3rd Phase

इस चरण में गुजरात के सूरत संसदीय क्षेत्र से एक उम्मीदवार को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया. इस चरण के नामांकन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2024 थी. दाखिल किए गए सभी नामांकन की जांच के बाद 1563 नामांकन वैध पाए गए. गुजरात के 26 लोकसभा क्षेत्र में अधिकतम 658 नामांकन दाखिल किए गए. इसके साथ ही महाराष्ट्र में 11 लोकसभा क्षेत्र में 519 नामांकन थे.

ये भी पढ़ें :  Loksabha Election 2024 : शाह ने गोवाहाटी में की प्रेसवार्ता, कहा – जनता का आशीर्वाद और समर्थन इस बार फिर से बीजेपी के साथ

इस चरण में किन-किन सीटों पर होगी वोटिंग:-

असम के कोकराझार दुर्वी बरपेटा और गुवाहाटी सीट पर होगी वोटिंग

बिहार के सुपौल,अररिया, मधेपुरा और खगड़िया के साथ झंझारपुर में भी होगी वोटिंग

छत्तीसगढ़ लोक सभा सीटों में सरगुजा रायगढ़ जांजगीर चांपा कोरबा बिलासपुर दुर्ग रायपुर

गोवा के उत्तरी को और दक्षिणी गोवा के लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू होगी

तीसरे चरण के लोकसभा सीटों में सबसे ज्यादा गुजरात के 26 लोकसभा सीट पर मतदान होगी जिसमें कक्षा बनासकांठा पाटन मेहसाणा सावरकांठा गांधीनगर अहमदाबाद पूर्व अहमदाबाद पश्चिम सुरेंद्रनगर राजकोट पोरबंदर जामनगर जूनागढ़ अमरेली भावनगर आनंद खेड़ा पंचमहाल दाहोद वडोदरा छोटा उदयपुर भरूच बारडोली सूरत नवसारी वलसाड शामिल है

तीसरे चरण में दक्षिण के कर्नाटक चिकोड़ी बेलगाम बागलकोट गुलबर्गा रायचूर बीदर कोप्पल बेल्लारी कावेरी धरवाड़ उत्तर कन्नड़ दावणगेरे शिमोगा के लोकसभा सीटों पर चुनाव होगी.

मध्य प्रदेश के मुरैना भिंड ग्वालियर गुण सागर विदिशा भोपाल और राजगढ़ के लोकसभा सीटों पर मतदान होगी

महाराष्ट्र के रायगढ़ बारामती उस्मानाबाद लातूर सोलापुर मादा सांगली सातारा रत्नागिरी सिंधुदुर्ग कोल्हापुर हटकनंगले के लोकसभा सीटों पर मतदान होगी

उत्तर प्रदेश के हाथरस आगरा फतेहपुर सीकरी फिरोजाबाद मैनपुरी एटा बदायूं अंबाला बरेली और संभल के लोकसभा सीटों पर मतदान होगी.

पश्चिम बंगाल के मालदा उत्तर मालदा दक्षिण जंगीपुर मुर्शिदाबाद के लोकसभा सीटों पर मतदान होंगी.

केंद्र शासित प्रदेश दादर और नगर हवेली के दादर और नगर हवेली के एकमात्र लोकसभा सीटों पर मतदान होगी.

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग और राजौरी के लोकसभा सीटों पर मतदान होंगी.

केंद्र शासित प्रदेश दमन एंड दीप के एकमात्र लोकसभा सीट दमन एंड दीप पर मतदान होंगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular