Saturday, December 14, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीVivo X100 Series ग्लोबल मार्केट में लॉन्च, जानिए फीचर्स व स्पेक्स

Vivo X100 Series ग्लोबल मार्केट में लॉन्च, जानिए फीचर्स व स्पेक्स

Vivo X100 Series : वीवो ने एक और धांसू सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट का नाम है Vivo X100 सीरीज। इस श्रृंखला के Vivo X100 और Vivo X100 Pro मोबाइल ग्लोबल तौर पर पेश हुए हैं। नवंबर के महीने में वीवो ने X100 सीरीज को घरेलू बाजार चीन में उतारा था। दोनों डिवाइस में यूजर्स को बेहतरीन एलटीपीओ कर्व एमोलेड 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप, 120 वॉट फास्ट चार्जिंग, 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं। इसके अलावा और भी कई कमाल के फीचर्स इसमें दिए गए हैं। आइए जानते हैं विस्तार से इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में…..

Vivo X100 Series
Vivo X100 Series

Vivo X100 Series :कीमत

कीमत की बात करें तो इसके दो स्टोरेज वेरिएंट हैं पहला 12GB रैम/256GB स्टोरेज और दूसरा 16GB रैम/512GB स्टोरेज है, जिसकी चीन में कीमत 3,999 युआन यानी लगभग 47,105 रुपये से शुरू हो सकती है। वहीं इसके 512GB स्टोरेज की कीमत 4,999 युआन यानी लगभग 59,685 रुपये हो सकती है। ये दोनों ही फोन स्टार्टरेल ब्लू और एस्टेरॉयड ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किए गए है। लेकिन आपको बता दें कि इन दोनों ही फोन के ग्लोबल प्राइस अभी सामने नहीं आए है।

Vivo X100 Series : फीचर्स

दोनों फोन्स में कई समान विशेषताएं आपको देखने को मिलेंगे। वीवो ने अपने दोनों नए हैंडसेट को 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K रिजॉल्यूशन और 3000 निट्स तक ब्राइटनेस के साथ आ रहा है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट कंपनी ने शामिल किया है। वहीं Vivo X100 प्रो में 50MP का Sony IMX989 VCS मैन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड और 64MP का रियर कैमरा मिलता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियों कॉल के लिए X100 सीरीज में 32MP का फेसिंग कैमरा दिया है। अब सबसे जरूरी बात करें बैटरी की तो Vivo X100 में 120W की चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। तो वही दूसरी ओर Vivo X100 Pro में 100W की वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,400mAh की बैटरी मिलती है।

ये भी पढे़ं : Vivo Y200 : वीवो का यह फोन जल्द होगा लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

- Advertisment -
Most Popular