Sunday, September 8, 2024
MGU Meghalaya
HomeराजनीतिElectoral Bond : सुप्रीम कोर्ट ने फिर लगाई SBI को फटकार,...

Electoral Bond : सुप्रीम कोर्ट ने फिर लगाई SBI को फटकार, अब जानिए क्या हुआ ?

Electoral Bond : सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को फटकार लगाते हुए नोटिस जारी किया है। बॉन्ड नंबरों का खुलासा नहीं किये जाने पर सर्वोच्य अदालत ने SBI से पूछा अल्फा न्यूमिरिक नंबर क्यों नहीं दिखाया गया है। SBI को अदालत ने बॉन्ड नंबर का खुलासा करने का आदेश दिया है। ये भी कहा की सील कवर में रखा गया डेटा चुनाव आयोग को दिया जाए, क्योंकि इसे सार्वजानिक अपलोड करना है। कोर्ट ने कहा कि दानदाता ने कब बॉन्ड खरीदने और किस पार्टी ने कब उसको भुनाया ये तारीख भी बतानी चाहिए थी।

सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि बॉन्ड नंबरों से पता चल सकेगा कि किस दानदाता ने किस पार्टी को चंदा दिया था। इस मामले पर सुनवाई आज ही होनी थी और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की जानी थी.अब इस मामले में अगली सुनवाई सोमवार को यानी कि 18 मार्च को होगी.इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में चुनाव आयोग ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से मिला डेटा गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया था।

763 पेजों की दो लिस्ट चुनाव आयोग की वेबसाइट में डाली गई. पहली लिस्ट में इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वालों की डिटेल और दूसरी लिस्ट में राजनीतिक पार्टियों को मिले बॉन्ड का ब्यौरा है. चुनाव आयोग की वेबसाइट में अपलोड की गई सारी जानकारी 3 मूल्यवर्ग के बॉन्ड की खरीद की जानकारी से जुड़ी है।

किस पार्टी को किस कंपनी ने दिया कितना डोनेशन?

सर्वोच्य न्यायलय ने SBI को 12 मार्च दिन मंगलवार को शाम तक इलेक्टोरल बॉन्ड का पूरा डेटा सौंपने को कहा था। 15 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की संविधान पीठ ने इलेक्टोरल बॉन्ड की बिक्री पर रोक लगा दी थी। इलेक्टोरल बॉन्ड 1 करोड़ ,10 लाख रुपये ,1 लाख रुपये के खरीदे गए हैं। हालांकि ये पता नहीं चल पायेगा की किस पार्टी को किस कम्पनी ने कितना दान दिया है।

कौन कौन सी कंपनियां शामिल हैं चंदा देने वालों ?

इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए राजनीतिक दलों को चंदा देने वालों में भारती एयरटेल, टोरेंट पावर,डीएलएफ कमर्शियल डेवलपर्स, वेदांता लिमिटेड भी शामिल हैं. राजनीतिक दलों को ग्रासिम इंडस्ट्रीज, मेघा इंजीनियरिंग, पीरामल एंटरप्राइजेज ने भी चंदा दिया है.

देखिए पूरी लिस्ट किस पार्टी को मिला कितना चुनाव चंदा ?

  1. बीजेपी को दान में टोटल बॉन्ड का 47.46 % यानि 6060.50 करोड़ रुपए मिले है
  2. दूसरी स्थान पर रही ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी जिसको टोटल बॉन्ड का 12.60 % यानि 1609.50 करोड़ रूपये मले हैं
  3. वही देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को टोटल बॉन्ड का 11.14% यानि 1421.90 करोड़ रूपये मिले है 
  4. इसी प्रकार भारत राष्ट्र समिति को 9.51% के साथ 1214.70 करोड़  बीजू जनता दल को 6.07% के साथ 775.50 करोड़ 
  5. डीएमके को 5 % के साथ 639 करोड़ , वाईएसआर कांग्रेस को 2.64% के साथ 337 करोड़ 
  6. टीडीपी को1.71% के साथ 218.90 करोड़ , शिवसेना को 1.24% के साथ 159.40 करोड़ 
  7. आरजेडी को 0.57% के साथ 72.50 करोड़ 
  8. आम आदमी पार्टी को 0.51% के साथ 65.50 करोड़ , और भी अन्य पार्टी शामिल है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular