Monday, December 2, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनAdil Khan: सोमी संग छुपकर शादी रचाने के बाद आदिल खान ने...

Adil Khan: सोमी संग छुपकर शादी रचाने के बाद आदिल खान ने दी सफाई, बोले – ‘राखी से मेरी कभी शादी हुई ही नहीं’

Adil Khan: राखी सावंत और उनके एक्स पति आदिल खान दुर्रानी के बीच चल रहे विवाद के बारे में कौन नहीं जानता? हालांकि इस बीच राखी से तलाक लेने के बाद आदिल ने 3 मार्च को गुपचुप तरीके से बिग बॉस फेम सोमी खान से शादी रचा ली। आदिल ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर करके ये जानकारी खुद ही शेयर की थी, जिसने सभी को चौका के रख दिया था। उनकी शादी की खबर सुनने के बाद राखी ने बकायदा वीडियो जारी करते हुए उन्हें काफी भला-बुरा कहा भी था। इस बीच अब आदिल ने भी सोमी संग शादी करने पर सफाई दी है और इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने राखी संग अपनी शादी से ही इंकार कर दिया।

Adil Khan

आदिल ने सोमी खान से क्यों की गुपचुप शादी?

दरअसल, आदिल और सोमी की शादी के बाद एक सवाल का जवाब सभी जानना चाहते थे कि आखिर दोनों ने गुपचुप शादी क्यों रचाई। ऐसे में आदिल ने खुद ही इसका जवाब दे दिया है। आदिल ने अपनी और सोमी की शादी पर सफाई देते हुए कहा कि, ‘हमने इसलिए छुपकर निकाह किया क्योंकि हम नहीं चाहते थे कि किसी भी तरह की नेगेटिविटी हमारे पास आए। मैं और सोमी एक दूसरे के साथ बहुत ही खुश हैं और राखी के साथ मेरा रिश्ता अब पूरी तरह से खत्म भी हो गया है। यह सब बातें करने का अब कोई भी मतलब नहीं है।’

Adil Khan

‘राखी से मेरी कभी शादी हुई ही नहीं’ – Adil Khan

इस दौरान आदिल ने तो अपने बयान से सभी को चौका ही दिया, जब उन्होंने कहा कि ‘राखी से मेरी कभी शादी हुई ही नहीं।’ दरअसल, आदिल का कहना है कि उनकी कभी राखी से शादी हुई ही नहीं, क्योंकि जब वह उनके साथ थीं, तो पहले से ही शादीशुदा थीं। साथ ही आदिल का कहना है कि राखी ने उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है। आदिल ने राखी संग रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि, राखी उनके साथ होते हुए भी पहले से शादीशुदा थीं, जिसे लेकर केस चल रहा है। आदिल ने बताया कि राखी के साथ उनकी जिंदगी काफी खराब हो गई थी और सोमी के साथ वह एक नई शुरुआत करना चाहते हैं।

Adil Khan

‘मैं एक मुस्लिम हूं और दोबारा शादी कर सकता हूं’

बता दें कि आदिल ने आगे सोमी संग गुपचुप शादी का कारण बताते हुए कहा कि, ‘लोगों के मन में यह सवाल था कि मैंने दूसरी शादी कैसे कर ली? मुझे दोबारा शादी करने का पूरा अधिकार है क्योंकि मैं एक मुस्लिम हूं और शादी कर सकता हूं। मैंने अपने परिवार की मौजूदगी में बाकायदा निकाह किया।’ वहीं इसके आगे आदिल ने कहा कि, ‘मैंने कोई गुपचुप शादी नहीं की। मैंने बिना परिवार के, बंद कमरे में निकाह नहीं किया है। मैंने उचित मेहर सोमी और मेरे परिवार दोनों की मंजूरी के साथ दी है। मैंने एक रिसेप्शन भी किया। सोमी से आधिकारिक तौर पर शादी करने के बाद मैं उनके साथ रह रहा हूं। मुझे शादी करने की इजाजत है।’

- Advertisment -
Most Popular