Saturday, July 27, 2024
HomeIPLमुंबई इंडियंस की कप्तानी गंवाने के बाद पहली बार खुलकर बोले Rohit...

मुंबई इंडियंस की कप्तानी गंवाने के बाद पहली बार खुलकर बोले Rohit Sharma

Rohit Sharma: आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोल रहा है। इस सीजन हिटमैन ने अब तक 10 मैच खेले हैं और उनके बल्ले से 158.29 के स्ट्राइक रेट से 315 रन निकले हैं। रोहित इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में एक शतक भी जमा चुके हैं। रोहित टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की कप्तानी भी करने वाले हैं। हालांकि, इस सीजन वह मुंबई इंडियंस की कप्तानी नहीं कर रहे हैं। फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पांड्या को यह जिम्मेदारी दी है। विश्व कप के लिए खिलाड़ियों के नामों की घोषणा होने के बाद रोहित और चीज सेलेक्टर ने प्रेस कांफ्रेस की। इसी बीच रोहित ने पहली बार इंडियंस की कप्तानी गंवाने को लेकर बात कही है।

यह जिंदगी का हिस्सा है… – रोहित शर्मा

दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई टीम को लेकर आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए रोहित ने कहा, “देखिए यह जिंदगी का हिस्सा है। सबकुछ आपके पक्ष में नहीं जाएगा। वह एक शानदार अनुभव रहा।” हार्दिक की कप्तानी में खेलने को लेकर हिटमैन ने कहा, “पहले मैं कप्तान नहीं था और मैं काफी कप्तानों की कैप्टेंसी में खेला हूं। इसमें कुछ भी अलग या नया नहीं है।”

रोहित का प्रदर्शन काफी सराहनीय

बता दें कि इस सीजन हिटमैन ने काफी कमाल की बल्लेबाजी की है। हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। उनके प्रदर्शन की बात करें तो अब तक 10 मैच खेले हैं और उनके बल्ले से 158.29 के स्ट्राइक रेट से 315 रन निकले हैं। रोहित इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में एक शतक भी जमा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: Rinku और KL Rahul का क्यों नहीं हुआ चयन, अजीत अगरकर ने बताया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular