Monday, September 9, 2024
MGU Meghalaya
HomeसंपादकीयDelhi Loksabha Election 2024 चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल की जीत तय...

Delhi Loksabha Election 2024 चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल की जीत तय है

लोकसभा चुनाव 2024 प्रगति पर है. मतदाताओं का उत्साह भी देखते ही बन रहा है. राजधानी दिल्ली में छठे चरण में 25 मई को मतदान है. दिल्ली में 25 मई के चुनाव के मद्देनजर इन दिनों चुनाव प्रचार जमकर किया जा रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी दिल्ली प्रदेश के कार्यकर्ता अपनी पूरी उर्जा के साथ अपने – अपने क्षेत्रों में मतादाताओं तक पुहंच रहे है और काम के नाम पर जनता से वोट की अपील भाजपा के पक्ष में करने की अपील कर रहे है. दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें है. 2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने दिल्ली की सभी सभी 7 लोकसभा सीटों पर बीजेपी को जिताया था. इस बार भी जनता का विश्वास बिल्कुल वैसा ही है या फिर कहें की उससे भी ज्यादा है. आखिर हो भी क्यों न क्योकि भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार ने दिल्ली में काम किया है और उसी काम के बदले दिल्ली की जनता तीसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने जा रही है. दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट दिल्ली की महत्वपूर्ण लोकसभा सीट है. इस सीट पर पिछली बार जनता ने भाजपा को भरपूर समर्थन दिया था और इस सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. हर्षवर्धन को 519055 वोट मिले थे. यानि की भाजपा को चांदनी चौक में 63 प्रतिशत वोट 2019 को लोकसभा चुनाव में मिला था. इस सीट पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की हालत जनता ने खराब कर दी थी. इस बार भी चांदनी चौक लोकसभा सीट पर मतदाताओं का उत्साह भाजपा की तरफ है. भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बार चांदनी चौक लोकसभा सीट से प्रवीण खंडेलवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. प्रवीण खंडेलवाल इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. चांदनी चौक यह निर्वाचन क्षेत्र वर्ष 1956 में अस्तित्व में आया. ये पुरानी दिल्ली के सबसे व्यस्त बाजारों में से एक है. चांदनी चौक लोकसभा सीट के अंतर्गत 10 विधानसभा क्षेत्र आते है. इन सभी विधानसभाओं में भाजपा की अच्छी पकड़ है. चांदनी चौक लोकसभा सीट की इन सभी लोकसभा सीटों पर जनता इन दिनों अपने प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल को खूब प्यार दे रही है. बात अगर चांदनी चौक से भाजपा उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल की करें तो प्रवीण खंडेलवाल व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन कनफेडरेशन ऑफ इंडिया ट्रेडर्स के महासचिव हैं. उन्हें कारोबार और इकॉनमी की अच्छी समझ है. व्यापारियों से जुड़े मुद्दों पर वह काफी मुखर रहते हैं. चांदनी चौक को व्यापारियों का गढ़ माना जाता है और इस तरह वें चांदनी चौक के व्यापारियों के सुख और दुख दोनों में हमेशा साथ रहे है. ऐसे में चांदनी चौक से उनके जैसा उम्मीदवार वर्तमान में कोई नहीं. अब थोड़ा चांदनी चौक में मतादाओं की बात करते हैं. चांदनी चौक लोकसभा सीट पर 22 जनवरी 2024 के डेटा के अनुसार कुल 1609730 मतदाता है जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 866127, महिलाओं मतदातओं की संख्या 743443 और अन्य मतदाताओं की संख्या 160 है. इस तरह वर्तमान के माहौल को देखकर कोई भी ये अंदाजा लगा सकता है कि प्रवीण खंडेलवाल चांदीन चौक लोकसभा सीट से भारी मतों से विजयी होने वाले हैं.

संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का नाम विधानसभा क्षेत्र
 दिल्ली    पुरूष Indian Cartoon Characters Male PNG Transparent Images Free Download | Vector Files | Pngtree   महिला

Indian Woman Vector Art, Icons, and Graphics for Free Download

  अन्य  कुल
1 चांदनी चौक आदर्श नगर 92557 76169 46 168772
शालीमार बाग 99445 87514 13 186972
शकूर बस्ती 75620 71792 5 147417
त्रि नगर 90687 78169 6 168862
वजीर पुर 100974 82412 15 183401
मॉडल टाउन 94190 77259 1 171450
सदर बाजार 101421 88476 14 189911
चांदनी चौक 66829 55630 18 122477
मटिया महल 63896 58984 25 122905
बल्लीमारान 80508 67038 17 147563
CHANDNI CHOWK कुल मतदाता 866127 743443 160 1609730

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular