Wednesday, December 4, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलPAK vs AUS : पाकिस्तान का हारना तय ! रिजवान को नहीं...

PAK vs AUS : पाकिस्तान का हारना तय ! रिजवान को नहीं मिला प्लेइंग-11 में मौका

PAK vs AUS : ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच गुरुवार से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने प्लेइंग-11 का एलान कर दिया है। शान मसूद के नेतृत्व में पाकिस्तान की टीम पहली बार टेस्ट खेलने उतरेगी। हाल ही में बाबर आजम ने तीनों प्रारूप की कप्तानी से इस्तीफा दिया था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भी प्लेइंग-11 की घोषणा की थी। टीम की कमान पैट कमिंस संभाल रहे हैं। वहीं, प्लेइंग-11 में भी दो-दो उपकप्तान बनाए गए हैं। स्टीव स्मिथ के साथ ट्रेविस हेड को भी उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

मोहम्मद रिजवान को नहीं मिली जगह

पाकिस्तान की टीम में दो खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ है। ऑलराउंडर आमिर जमाल और तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद डेब्यू करेंगे। आमिर जमाल ने एक साल पहले टी-20 में डेब्यू किया था, मगर टेस्ट टीम में वह पहली बार शामिल हुए हैं, वहीं खुर्रम शहजाद को पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका दिया गया है। वहीं टीम की  विकेटकीपिंग का जिम्मा सरफराज अहमद संभालेंगे। मोहम्मद रिजवान को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिल सका है।

PAK vs AUS : पाकिस्तान का हारना तय ! रिजवान को नहीं मिला प्लेइंग-11 में मौका

ऑस्ट्रेलिया VS पाकिस्तान टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट: 14-18 दिसंबर, पर्थ स्टेडियम

दूसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, एमसीजी

तीसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी, एससीजी

मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 : डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड

पाकिस्तान की प्लेइंग-11 : इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, सरफराज अहमद, सलमान आगा, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, आमिर जमाल और खुर्रम शहजाद

AUS vs PAK Highlights : पाकिस्तान को मिली दूसरी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 62 रन से हराया

- Advertisment -
Most Popular