Saturday, July 27, 2024
Homeटेक्नोलॉजीMoto G04 : तगड़े प्रोसेसर के साथ Moto G04 हुआ लॉन्च, जानें...

Moto G04 : तगड़े प्रोसेसर के साथ Moto G04 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Moto G04 :  दिग्गज टेक कंपनी मोटोरोला ने एक धांसू फोन को बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह फोन जी सीरीज के अंतर्गत आता है। इस फोन का नाम Moto G04 है जिसे लॉन्च कर दिया गया है। Moto G04 की अहम खासियतों की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 14 दिया गया है। आप इस मोटोरोला फोन को सी ग्रीन, सेटिन ब्लू, सनराइज ऑरेंज और कॉनकॉर्ड ब्लैक रंग में खरीद पाएंगे।

Motorola ने भारत में लॉन्च किया Android 14 वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन, मिलेंगे कई तगड़े फीचर्स - India TV Hindi

Moto G04 की कीमत

मोटोरोला का यह बजट स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन- Concord Black, Sea Green, Satin Blue और Sunrise Orange में आता है। इसे दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB और 8GB RAM + 128GB में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 6,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 7,999 रुपये में आता है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के अलावा मोटोरोला के ई-स्टोर से खरीदा जा सकेगा। इसकी पहली सेल 22 फरवरी को दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी।

Moto G04 के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें काफी शानदार फीचर्स देखने को मिलता है। सबसे पहले अगर डिस्पलें की बात करें तो इस बजट स्मार्टफोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में डॉल्वी एटमस का सपोर्ट भी मिलता है।

प्रोसेसर की बात करें तो यह स्मार्टफोन Unisoc T606 प्रोसेसर परह काम करता है, जिसके साथ 8GB तक RAM का सपोर्ट मिलेगा, जिसे वर्चुअली 16GB तक एक्सपेंड कर सकेंगे। इसमें 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

Moto G04 का कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी की बात करें तो Moto G04 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसका मेन कैमरा की बात करें तो इस फोन के बैक में 16MP का मेन कैमरा मिलता है, जो AI फीचर का इस्तेमाल करता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 5MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 15W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है। यह स्मार्टफोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

ये भी पढ़ें : Motorola Bendable Phone : स्मार्टवॉच नहीं, अब Smartphone होगा कलाई पर, जानें क्या है ये तकनीक ?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular