Saturday, December 14, 2024
MGU Meghalaya
HomeअपराधJharkhand News : रेप पीड़िता को मिला 10 लाख का मुवावजा,...

Jharkhand News : रेप पीड़िता को मिला 10 लाख का मुवावजा, पति का आया बयान

Jharkhand News : झारखण्ड मे 1 मार्च को हुए स्पेनिश महिला गैंगरेप मे एक बड़ी खबर आ रही है| झारखंड विक्टिम कंपनसेशन स्कीम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने पीड़िता को 10 लाख रुपए (11126.20 यूरो) का मुआवजा दिया है| डीसी ए.दोड्डे, एसपी पीताम्बर सिंह खैरवार और पीडीजे अनिल कुमार मिश्रा की मौजूदगी में मुआवजे का चेक पीड़िता के पति को सौंपा गया है| एक स्पेनिश जर्नलिस्ट भी इस मौके पर मौजूद थी | पीड़िता के पति ने पुलिस और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई पर संतोष जताते हुए कहा कि वो अब तक की जांच से संतुष्ट हैं. झारखंड पुलिस की एसआईटी इस गैंगरेप केस की जांच कर रही है|

 

ये भी पढ़ें : Jharkhand : स्पैनिश महिला टूरिस्ट से रेप करने वाले 5 दरिंदो को पुलिस ने दबोचा, 3 को भेजा गया जेल

 

पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है| रविवार को मेडिकल जांच के बाद फर्स्ट क्लास जुडिशल मजिस्ट्रेट सार्थक शर्मा की कोर्ट में पेश किया गया था | पेशी के दौरान आरोपी के चेहरे पर कोई पछतावा नहीं दिखाई दे रहा था| जज ने सुनवाई के बाद तीनों को ज्यूडिशियल कस्टडी में दुमका सेंट्रल जेल भेज दिया है|कोर्ट मे विदेशी दंपति का भी बयान (164) के लिए पेश किया गया था. उनके बयान दर्ज किए जा चुके हैं |मामला इंटरनेशनल न्यूज़ चैनल मे आ जाने के कारण इस केस की जांच एसआईटी और सीआईडी मिलकर कर रही है| घटनास्थल से पीड़िता की घड़ी बरामद की गई थी|

- Advertisment -
Most Popular