Saturday, July 27, 2024
HomeखेलIND vs ENG 1st Test : भारतीय स्पिनरों ने दिखाया अपना कमाल,...

IND vs ENG 1st Test : भारतीय स्पिनरों ने दिखाया अपना कमाल, अश्विन ने भारत को पहली सफलता दिलायी

IND vs ENG 1st Test : आज से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। पहला टेस्ट आज से हैदराबाद में खेला जा रहा है। लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवाकर 108 रन बना लिए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही थी। लेकिन बहुत जल्द इंग्लैंड ने 58 के स्कोर पर अपने विकेट गवां दिए। डकेट 35, ओली पोप 1, क्राउली 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। फिलहाल जो रूट 18 रन और जॉनी बेयरस्टो 32 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 48 रन की साझेदारी हो चुकी है।

तुफानी अंदाज में इंग्लैंड ने की शुरुआत

इंग्लैंड की टीम ने अपनी पारी की शुरुआत काफी धुआंधार अंदाज में की। बेन डकेट और जैक क्राउली ने तुफानी अंदाज में पारी का आगाज किया। 12वें ओवर में एक वक्त इंग्लैंड का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 55 रन था। हालांकि, भारतीय स्पिनर से मोर्चा संभालते ही टीम को सफलता दिलायी। आर अश्विन ने विकेट लेकर पहली सफलता दिलाई उसके बाद 16 ओवर तक इंग्लिश टीम ने 58 रन बनाकर तीन विकेट गंवा दिए हैं। हालांकि, पहले 15 मिनट में इंग्लैंड की टीम ने दो विकेट गंवा दिए। 55 पर एक भी विकेट नहीं गिरा था और 58 पर तीन विकेट हैं।

IND vs ENG 1st Test : भारतीय स्पिनरों ने दिखाया अपना कमाल, अश्विन ने भारत को पहली सफलता दिलायी

IND vs ENG Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड: जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोकस (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच।

ये भी पढ़ें : IND vs ENG 1st Test : रजत पाटिदार टीम इंडिया में हुए शामिल, विराट कोहली के कमी को करेंगे पूरा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular