Saturday, July 27, 2024
Homeटेक्नोलॉजीइंस्टाग्राम पर 'User Not Found' मैसेज का क्या है मतलब, user not...

इंस्टाग्राम पर ‘User Not Found’ मैसेज का क्या है मतलब, user not found meaning in hindi

क्या आपको भी इंस्टाग्राम पर किसी यूजर की प्रोफाइल विजिट करने के दौरान ‘user not found’ के मैसेज दिखाई दिए हैं ? अगर हां तो क्या आपको पता है कि इसका मतलब user not found meaning in hindi क्या होता है ? यदि आप इंस्टाग्राम यूजर हैं तो कभी न कभी आपको भी यह मैसेज प्राप्त हुआ होगा। इससे आपको काफी निराशा भी हुई होगी। हालांकि, इससे भी बदतर तब होता है जब आपको ये पता ही नहीं होता कि ऐसा क्यों हो रहा है ? अब आप सोच रहें होंगे कि ये आखिरकार है क्या ? सवाल उठना लाजमी है। तो चलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि ये मैसेज आपको क्यों मिलता है ?

User Not Found

Photo: Social Media

user not found meaning in hindi | आखिर क्या है ‘user not found’ का मतलब

दरअसल, ‘user not found’ एक तरह का एरर मैसेज है जिसका अर्थ है कि जिस की प्रोफाइल पर आप जाने का प्रयास कर रहे हैं, वह आपके या अन्य लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है। वहीं अगर आप इंस्टाग्राम को डेस्कटॉप में चला रहें है तो ये मैसेज Sorry, this page isn’t available लिखकर दिखाई देगा जिसका मतलब भी वही है। चलिए देखते हैं कि इसका कारण क्या है ?

User Not Found
Photo: Social Media

इसके कई कारण हो सकते हैं।

  • अगर आप पहली बार किसी अकाउंट को मैन्युअली इंस्टाग्राम में सर्च कर रहें हैं तो हो सकता है कि किसी यूजर का नाम गलत टाइप हो जाए। इसके बाद आपको ‘user not found’ मैसेज दिखाई देगा। ऐसे में आप यूजर का नाम ठीक कर सकते हैं।

 

  • अधिकांश सोशल मीडिया सर्विस के विपरीत इंस्टाग्राम आपको किसी भी समय अपना यूजर्स नेम बदलने की अनुमति देती है। यूजर्स नेम आपके Instagram प्रोफाइल के लिए URL का आधार बनाता है, इसलिए यदि इसे बदला जाता है तो संभव है कि आपको वो मैसेज दिखे।

 

  • यदि कोई यूजर थोड़े समय के लिए सोशल मीडिया से दूर रहना चाहता है तो इंस्टाग्राम अकाउंट को अस्थायी रूप से डिसेबल करने की भी परमिशन देता है। बाद में वो यूजर चाहे तो इसके जरिए अकाउंट डिलीट किए बिना वापस प्लेटफॉर्म पर लौट सकता है। इस बीच अगर कोई आपको सर्च करता है तो उसे user not found मैसेज दिखाई देगा।

 

  • कभी-कभी इंस्टाग्राम के सर्विस नियमों का उल्लंघन करने पर कंपनी उसके अकाउंट को ऑटोमेटिकली सस्पेंड कर देती है। वैसे तो ज्यादातर प्रतिबंध सीमित समय के लिए होते हैं लेकिन वो अनिश्चित काल के लिए भी हो सकते हैं। ये उल्लंघन की प्रकृति या उल्लंघन के कारण पर काफी हद तक निर्भर करता है। ऐसे में अगर किसी का अकाउंट बैन हो गया है और कोई यूजर उसे सर्च करता है, तो उसे यह मैसेज दिखाई दे सकता है।

 

  • इसके अलावा ये एरर आने का एक सामान्य कारण Instagram यूजर द्वारा ब्लॉक करना हो सकता है, जिसको आप सर्च कर रहे हैं और अगर उस यूजर ने आपको ब्लॉक कर दिया है, तो आप उस अकाउंट को नहीं देख पाएंगे। ठीक उसी तरह अकाउंट डिलीट हो जाने के बाद भी आपको इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Most Popular