Saturday, July 27, 2024
Homeटेक्नोलॉजीVivo Y100t अपने घरेलू मार्केट में हुआ लॉन्च, जानें शानदार फीचर्स

Vivo Y100t अपने घरेलू मार्केट में हुआ लॉन्च, जानें शानदार फीचर्स

Vivo Y100t : चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने Vivo Y100t को अपने घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।  इसमें 6.64 इंच LCD स्क्रीन दी गई है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 8200 है। इसके अलावा 65 वॉट का चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत बेस वेरियंट के लिए लगभग 15 हजार रुपये हैं। अगर आप भी इस बजट के अंदर कोई फोन लेने को देख रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। आइए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं..

Vivo ने 6.64 इंच LCD स्क्रीन के साथ लॉन्च किया Y100t, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस

Vivo Y100t की कीमत 

कीमत की बात करे तो Vivo Y100t की कीमत 8GB+256GB वेरिएंट के लिए CNY 1,449 (लगभग 17,560 रुपये), 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,649 (लगभग 19,310 रुपये) और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,849 (लगभग 21,660 रुपये) रखी गई है। इस हैंडसेट की बिक्री चीन में 28 फरवरी को होगी। ग्राहक इसे कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद पाएंगे।

Vivo Y100t के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस 

इस स्मार्टफोन में 6.64 इंच फुल HD+ (1,080×2,388 पिक्सल) LCD स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 8200 दिया गया है। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, 5G, WiFi, Bluetooth, GPS, USB Type-C पोर्ट और 3.5 mm हेडफोन जैक के विकल्प हैं।

बैटरी की बात करें तो पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000 mAh की बैटरी दी गई है जिसमें 120 W SuperVOOC चार्जिंग और 65 W USB-PD चार्जिंग को सपोर्ट मिलता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड OriginOS 3 पर चलता है।

ये भी पढ़ें : Vivo Y100t 5G घरेलू मार्केट में लॉन्च, दिए गए हैं ये कमाल के फीचर्स

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular