Saturday, July 27, 2024
Homeटेक्नोलॉजीVivo Y100t 5G घरेलू मार्केट में लॉन्च, दिए गए हैं ये कमाल...

Vivo Y100t 5G घरेलू मार्केट में लॉन्च, दिए गए हैं ये कमाल के फीचर्स

Vivo Y100t 5G : दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने Vivo Y100t 5G फोन को लॉन्च कर दिया है। अपने घरेलू मार्केट में कंपनी ने इस फोन को लॉन्च किया है। उम्मीद है कि जल्द ही इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें काफी कमाल के फीचर्स दिए गए हैं जो कम बजट में फोन लेने वाले यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित होगा। गौरतलब है कि ये फोन Vivo Y100 सीरीज का लेटेस्ट एडिशन है। इससे पहले इसके Vivo Y100 और Vivo Y100i फोन आ चुके हैं। आइए विस्तार से इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं…

Vivo Y100t 5G

Vivo Y100t 5G में मिलते हैं ये कमाल का फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Vivo Y100t 5G में 6.67 इंच का बड़ा IPS LCD पैनल होगा, जिसमें 1200 x 2712px रेज़ोल्यूशन और 445ppi का पिक्सेल डेंसिटी शामिल की गई है। जिसमें अधिकतम 800 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है। वीवो के इस नए फोन में Dimensity 8200 चिपसेट जैसा पावफुल प्रोसेसर मिल रहा है। साथ ही, इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 120Hz रिफ्रेश रेट, 6000 mAh की बैटरी, और 5G कनेक्टिविटी जैसी कई अन्य विशेषताएं भी शामिल होंगी।

 Vivo Y100t 5G की कीमत

कीमत की बात करें तो कि Vivo Y100t 5G का प्राइस अभी कंपनी की ओर से कंफर्म नहीं किया गया है। इसे तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इस हैंड सेट में 12 जीबी तक रैम दी गई है और 512 जीबी तक स्टोरेज मिलती है। जल्द ही इसके प्राइस डिटेल्स का कंपनी की ओर खुलासा किया जा सकता है। 23 फरवरी से इसे चीनी वेबसाइट से बुक किया जा सकेगा। फिलहाल इसे अभी चीन के लोग ही खरीद सकते है।

ये भी पढ़ें : Vivo Y28 5G मार्केट में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular