Saturday, December 14, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीVivo X100 Series : नए साल में वीवो की तरफ से मिलने...

Vivo X100 Series : नए साल में वीवो की तरफ से मिलने वाली है बड़ी सौगात

Vivo X100 Series : दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने नए साल मे अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा प्लान बनाया है। दरअसल, वीवो नए साल में यूजर्स को बड़ी सौगात देने वाली है। कंपनी भारतीय बाजार में Vivo X100 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Vivo X100 और Vivo X100 प्रो शामिल हैं। इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। इसमें बड़ी डिस्प्ले के साथ साथ इसमें बड़ी बैटरी बैकअप भी दी गई है। इसके अवाला इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी यूजर्स को मिलने वाला है। आइए विस्तार से इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।

Vivo X100 Series : नए साल में वीवो की तरफ से मिलने वाली है बड़ी सौगात

Vivo X100 सीरीज के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो वीवो के दोनों फोन में एक समान डिस्प्ले दिया गया है। इसके अवाला प्रोसेसर भी एक जैसे ही दिए हैं। वीवो X100 सीरीज में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच 8 LTPO AMOLED स्क्रीन दिया गया है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 SoC चिप का इस्तेमाल किया गया है। स्टोरेज के लिए भी दोनों फोन में 8जीबी रैम और 6जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिलने वाला है। Vivo X100 में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। जबकि, Vivo X100 Pro में 100W चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,400mAh की बैटरी दी जा सकती है।

Vivo X100 सीरीज का कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी की बात करें तो इसके बेस मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 64-मेगापिक्सल का सुपर-टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। विवो X100 प्रो में OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX989 1-इंच टाइप सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और OIS के साथ 50-मेगापिक्सल Zeiss APO सुपर-टेलीफोटो कैमरा देखने को मिल सकता है।

Vivo X100 Series ग्लोबल मार्केट में लॉन्च, जानिए फीचर्स व स्पेक्स

- Advertisment -
Most Popular