जेलेंस्की ने नहीं मांगी ट्रंप से माफी
डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन पर लगातार युद्ध विराम का दबाव बनाने में जुटे हैं। इसी मुद्दे पर अमेरिका और यूक्रेन के बीच बातचीत बेनतीजा रही। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप से माफी मांगने से मना कर दिया है। हालांकि उन्होंने कहा कि यह घटनाक्रम दोनों देशों के लिए अच्छा नहीं है।
जेलेंस्की ने कहा कि अगर अमेरिका अपना समर्थन वापस ले लेता है तो रूस से यूक्रेन का बचाव करना मुश्किल होगा। उन्होंने इस पर खेद जताया कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ टकराव को टेलीविजन पर दिखाया गया। जब उनसे पूछा गया कि आपको ट्रंप से माफी मांगनी चाहिए तो उन्होंने कहा नहीं। मैं राष्ट्रपति का सम्मान करता हूं। मैं अमेरिकी लोगों का सम्मान करता हूं। मुझे भरोसा है कि मैंने कुछ बुरा नहीं किया।
बीच अधर में लटका शांति समझौता
बता दें कि ऐसा अमेरिका के इतिहास में पहली बार देखने को मिला। मेजबान देश ने मेहमान की खूब बेइज्जती की। खाना तक नहीं खिलाया। ऊपर से जेलेंस्की को ट्रंप ने खूब फटकार लगाई। इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच शुक्रवार को जो हुआ, उसे दुनिया ने देखा। इस नोकझोंक के बाद से शांति समझौता खटाई में पड़ गया है।