Russia-Ukraine War: लंबे समय से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। हाल ही में इसके लिए सऊदी अरब की राजधानी रियाद में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों की मीटिंग भी हुई थी। इसके अलावा ट्रंप ने अमेरिका और रूस के प्रतिनिधिमंडलों के बीच शांति वार्ता के दूसरे राउंड की घोषणा की है। हालांकि, यूक्रेन और अमेरिका दोनों के बीच इस बात को लेकर सहमति नहीं बन रही है। वहीं, ट्रंप ने यूक्रेन के खिलाफ कई बातें कही जिसके बाद जेलेंस्की ने भी उसका जवाब दिया है।
वोलोदिमीर जेलेंस्की देंगे अपने पद से इस्तीफा ?
दरअसल, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही है। जेलेंस्की ने कहा कि देश में शांति के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं। जेलेंस्की ने कहा कि मैं इस्तीफा देने को तैयारी हूं लेकिन इसके बदले में यूक्रेन को उत्तरी अटलांटिक संधि गठबंधन (नाटो) की सदस्यता मिलनी चाहिए।
मालूम हो कि इस वक्त अमेरिका के राष्ट्रपति और उनकी टीम अपने पूरा ध्यान इस संघर्ष को खत्म करने के लिए दोनों पक्षों से बातचीत में जारी रखने पर लगा रही है।
Russia-Ukraine War के तीन साल पूरे
बता दें कि आज रूस-यूक्रेन युद्ध को तीन साल पूरे हो गए हैं। लगभग 1000 दिनों के इस जंग ने मानवता को गहरे जख्म, न भरने वाले घाव और कड़वी यादें दी हैं। आंकड़े बताते हैं कि यह मानवता, संस्कृति और भविष्य के लिए एक गहरे घाव सा दिखता है. इसकी भरपाई संभव नहीं दिखती है।
ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: यूक्रेन पर मिसाइलों की बरसात, रूस ने 24 घंटों में दागी 84 मिसाइलें