Thursday, March 20, 2025
MGU Meghalaya
HomeखेलVirat Kohli के बचपन के कोच ने आलोचकों को दिया जवाब, बोले-...

Virat Kohli के बचपन के कोच ने आलोचकों को दिया जवाब, बोले- ‘अब तो नहीं पूछोगे…’

Virat Kohli: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शानदार शतक लगाने के बाद Virat Kohli लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके फॉर्म को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही थी लेकिन पिछले मैच में उन्होनें दिखा दिया की अभी भी किंग कोहली रन बनाने में माहिर हैं। उन्होनें हाईवोल्टेड मैच में सभी का दिल जीत लिया। दिग्गज लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। इस बीच इस बीच उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने भी उनकी तारीफ के पुल बांधे। उन्होंने आलोचना करने वालों के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा और कहा कि मुझे उम्मीद हैं कि अब तो आप कोहली की फॉर्म नहीं पूछोगे।

फॉर्म में वापस लौटे ‘किंग कोहली’

दरअसल, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच एक हाई वोल्टेज मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के करीब पहुंची। मैच में विराट कोहली ने शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की। साल 2023 के बाद वनडे में उनका ये पहला शतक रहा। पिछले कुछ सालों से उन्होंने बड़ी पारी वनडे में नहीं खेली थी। ऐसे में दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कोहली अपने पुराने रंग में लौटे।

बचपन के कोच ने दिया करारा जवाब

किंग कोहली की पारी को देख पूरा भारत उनकी तारीफ कर रहा है। इस बीच उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने भी उनकी तारीफ के पुल बांधे। उन्होंने आलोचना करने वालों के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा और कहा कि मुझे उम्मीद हैं कि अब तो आप कोहली की फॉर्म नहीं पूछोगे।

राजकुमार शर्मा ने ये भी कहा कि कोहली कभी आउट ऑफ फॉर्म में नहीं थे। वह एक बड़े मैच प्लेयर हैं, जैसा कि मैंने हमेशा कहा और आज उन्होंने ये साबित कर दिखाया। जब भी बड़ा मैच होता है तब-तब कोहली अच्छा परफॉर्म करते हैं। वह काफी समय से ऐसा करते हुए आ रहे हैं। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने देश को सबसे ज्यादा मैच जिताए।

ये भी पढ़ें: Virat Kohli को देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़, मची भगदड़, कई लोग घायल

- Advertisment -
Most Popular