Places To Visit In Noida : अगर आप दिल्ली में रहते है और पूरी दिल्ली घूम चुके है और दिल्ली के आसपास कुछ अच्छी घूमने वाली जगह तलाश रहे है तो ये आर्टिकल आपके लिए महत्तपूर्ण होने वाली है। आज हम आपको बताएंगे दिल्ली से महज कुछ दुरी पर बसे नोएडा (noida me ghumne ki jagah) के बारे में और यह घूमने के लिए नोएडा में घूमने की 5 ऐसी जगह जहां जाकर आपका दिल गार्डेन-गार्डेन हो जायेगा। जहां आप अपने परिवार के साथ अपनी कुछ अच्छे टाइम बीता सकते हो।
नोएडा में घूमने की जगह | noida me ghumne ki jagah
ओखला बर्ड सेंचुरी |
अगर आपको नेचर से प्रेम है और आपको नेचर में रहना पसंद है तो ये जगह आपको जरूर पसंद आएगी। ओखला बर्ड सेंचुरी गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा में स्थित है। ये जगह पक्षियों को देखने के लिए काफी पॉपुलर है और यहां बड़ी संख्या में बर्ड से प्यार या कहे तो पक्षियों को देखने वाले पहुंचते हैं। यहां आप ऐसी ऐसी प्रजातियों के पक्षियों को देख सकते हैं जो अब आसानी से नहीं दिखाई देती है। यहां बैठने के लिए कई सिटिंग स्पॉट बने हैं ,जहां बैठकर आप मौसम और हवा को एन्जॉय कर सकते हैं. यह जगह कालिंदी कुंज-नोएडा एक्सप्रेसवे के पास है, यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन बोटैनिकल गार्डन है।
राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल
ये जगह परिवार और दोस्तों के साथ वक्त गुजारने के लिए अच्छी जगह है. यह एक स्मारक है, जो दलित समुदाय के उन प्रेरणादायक लोगों को समर्पित हैं, जिन्होंने अपना पूरा जीवन सामाजिक न्याय और समानता के लिए समर्पित किया। यहां पहुचने के लिए आपको इको सिटी बायो स्कोप रोड, सेक्टर 95 पहुंचना होगा. यहां का निकटतम मेट्रो स्टेशन नोएडा सेक्टर 15 है।
डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया
डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया नोएडा का सबसे बड़ा मॉल है। अगर आप शॉपिंग के शौकीन है तो आप यह एक बार जरूर आये। यहां आपको देश दुनिया के लगभग हर ब्रांड के स्टोर, रेस्टोरेंट, प्ले जोन आदि मिल जाएगा। यहां आप सिनेमा का भी आनंद उठा सकते हैं। यहां के नजदीकी मेट्रो स्ट्रेशन नोएडा सेक्टर 18 हैं।
नोएडा हाट
आपने दिल्ली हाट के बारे में तो बहुत बार सुना होगा, इसी तरह नोएडा में भी एक नोएडा हाट मौजूद है जहां आप शॉपिंग और मौज मस्ती कर सकते हैं। यहां आप हैंडीक्राफ्ट से लेकर हैंडलूम, क्राफ्ट, डेकोरेशन, ट्रेडिशनल फूड आदि का मजा ले सकते हैं। ये जगह सेक्टर 32 के डी ब्लॉक में स्थित है. यहां सिजनल फेस्टिवल आदि का भी समय समय पर आयोजन किया जाता है।
बोटैनिकल गार्डन
बोटैनिकल गार्डन के नाम से भी पता चलता है कि यह जगह अपने अलग अलग पेड़ पौधों के लिए जाना जाता है। यह नोएडा की सबसे अच्छे टूरिस्ट स्पॉट में से एक माना जाता है। यदि आप एक ही जगह कई तरह के पौधों और फूलों की प्रजातियों को देखना कहते है तो यहां आ सकते हैं। यहां के पौधों का संग्रह आपको आश्चर्यचकित कर सकता है। ये जगह सेक्टर 38 में मौजूद है, यदि आप यहां आना चाहते है तो आपके नजदीकी मेट्रो स्टेशन बॉटनिकल गार्डन हैं।