Saturday, March 22, 2025
MGU Meghalaya
HomeखेलIndia vs Pakistan Head to Head Stats: आंकड़ों में पाकिस्तान की टीम...

India vs Pakistan Head to Head Stats: आंकड़ों में पाकिस्तान की टीम भारत से बेहतर, क्या बदलेगा हालात?

India vs Pakistan Head to Head Stats: ICC Champions Trophy 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीम एक महासंग्राम के लिए तैयार है। दरअसल, 23 फरवरी को दोनों के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। रविवार का यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार 2:30 PM बजे खेला जाएगा। गौरतलब है कि भारतीय टीम बांग्लादेश को हराकर आ रही है जबकि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा है। आइए जानते हैं Ind vs Pak head to head stats.

India vs Pakistan Head to Head Stats

दोनों देशों के बीच हेड टू हेड आंकड़ों को देखें तो अब तक कुल 135 वनडे मैच हुए हैं, जहां पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, भारत के खाते में इस दौरान 57 ही जीत आई हैं। अगर न्यूट्रल वेन्यू की बात करें तो पाकिस्तान को 40 मैचों में जीत मिली है, तो वहीं टीम इंडिया ने 34 मैच जीते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 5 मुकाबले हुए हैं जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 3 मैचों में हराया है। वहीं, भारत को केवल दो मैच में जीत मिली है। मालूम हो कि 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी।

IND vs PAK Live Match Streaming

आप IND vs PAK मुकाबला भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के विनिन्न चैनलों पर देख सकते हैं। वहीं, भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार (JioHotstar) ऐप पर देख सकते हैं। आप मैच का मजा मुफ्त में उठा सकता हैं।

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 : भारत और बांग्लादेश के बीच आज मैच, टीम इंडिया जीत के साथ करना चाहेगी आगाज़

- Advertisment -
Most Popular