Saturday, July 27, 2024
HomeखेलT20 WC 2024: शाहरुख खान ने इस खिलाड़ी के नाम की लगाई...

T20 WC 2024: शाहरुख खान ने इस खिलाड़ी के नाम की लगाई अर्जी, कह दी ये बड़ी बात

T20 WC 2024: आगामी टी20 विश्व कप को लेकर खिलाड़ियों के चुनाव का सिलसिला शुरु हो चुका है। बीसीसीआई के अधिकारी और सेलेक्शन कमेटी एक्टिव हो गई है। दरअसल, अजीत अगरकर की अगुआई वाली राष्ट्रीय चयन समिति आज भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह से मुलाकात कर रही है। बता दें कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप की 15 सदस्यीय भारतीय टीम को अंतिम रूप देने के लिए ये मीटिंग आयोजित हो रहे हैं। आने वाले दिनों में कभी भी टीम का ऐलान किया जा सकता है। इसी बीच बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने एक खिलाड़ी को टी20 का हिस्सा बनाने को लेकर बात कही है।

मेरी इच्छा है कि रिंकू सिंह वर्ल्ड कप खेले- शाहरुख खान

उन्होंने कहा कि मेरी व्यक्तिगत इच्छा है कि रिंकू भारतीय टीम का हिस्सा हों। साथ ही उन्होंने कहा कि वह रिंकू जैसे खिलाड़ियों में स्वयं को देखते हैं, इन्हें आगे बढ़ते देखकर बहुत खुशी होती है। एक सवाल पर किंग खान बोले- कई खिलाड़ी हैं जो टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं, लेकिन मेरी व्यक्तिगत इच्छा यही है रिंकू टीम का हिस्सा हों, यह मेरे लिए अत्यंत खुशी का क्षण होगा।

उन्होंने आगे कहा, मैं उन्हें खुश देखना चाहता हूं। मैं जब इन लड़कों को खेलते देखता हूं, मुझे लगता है कि मैं इनमें एक खिलाड़ी के रूप में जी रहा हूं। विशेषकर रिंकू और नीतीश जैसे खिलाड़ियों में स्वयं को देखता हूं। जब वे अच्छा करते हैं तो बहुत खुशी होती है।

बीसीसीआई कर सकती है जल्द भारतीय टीम का एलान

बता दें कि आज से शुरु हो रहे मीटिंग में भारत के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ आज की बैठक का हिस्सा नहीं हैं। इसमें केवल चयन समिति शामिल है, जिसका नेतृत्व मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर कर रहे हैं। चयनकर्ता शुभमन गिल, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और अन्य जैसे कुछ नामों पर विचार-मंथन कर रहे हैं। इस मीटिंग के लिए बीसीसीआई सचिव शाह को देखा गया है।

ये भी पढ़ें: BCCI ने 10 टीमों के मालिकों को भेजा आमंत्रण, इस मुद्दे पर हो सकती है चर्चा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular