Home मनोरंजन Siddharth Malhotra: देशभक्ति वाले किरदार निभाने पर सामने आया सिद्धार्थ मल्होत्रा का...

Siddharth Malhotra: देशभक्ति वाले किरदार निभाने पर सामने आया सिद्धार्थ मल्होत्रा का बयान, वर्दी पहना बेहद पसंद करते है एक्टर

0
58
Siddharth Malhotra

Siddharth Malhotra: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म योद्धा’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस में उनके साथ दिशा पाटनी और राशि खन्ना लीड रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म का डायरेक्शन सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा ने किया हैं। ये फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के तले बनी हैं। लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें है। सिद्धार्थ अब तक देशभक्ति से भरी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इनमें शेरशाह, मिशन मजनू, वेब सीरीज भारतीय पुलिस बल और अब योद्धा शामिल है। वहीं अब एक्टर ने देशभक्ति से जुड़े अपने किरदारों के लेकर एक खुलासा किया हैं।

cgnngng

देशभक्ति वाले किरदार को लेकर सिद्धार्थ ने की बात

आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि वह एक के बाद एक देशभक्ति वाली फिल्में क्यों कर रहें हैं। इस पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा कि, ‘मुझे लगता है कि यह बस संयोग से हुआ। मैं शायद वर्दी के प्रति थोड़ा अधिक प्यार है। किसी भी प्रकार की परवाह किए बिना एक आदमी पर वर्दी से बेहतर कुछ भी नहीं दिखता है।’ सिद्धार्थ ने आगे बताया,  ‘यह एक काल्पनिक वर्दी है, इसलिए हमने सेना बनाई है, हमने पुलिस बनाई है, मैंने अपनी योद्धा टीम बनाई है। ताकि मैं यहां वर्दी पहन सकूं।’ इसके साथ उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि वह रोमांटिक किरदार निभाने के विचार से पूरी तरह से अलग नहीं हुए हैं। अभिनेता ने कहा, ‘योद्धा भी एक लव स्टोरी का संकेत है, जैसा कि आप ट्रेलर में देख सकते हैं। हालांकि ये पूरी तरह से लव स्टोरी नहीं है।’ एक्टर ने आगे कहा, ‘हम यही पर हैं और धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म का प्रचार कर रहे हैं, इसलिए करण जौहर से पूछना चाहिए कि वह मेरे लिए अपनी अगली रोमांटिक फिल्म कब बना रहे हैं।’

httQWW

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

गौरतलब है कि ‘योद्धा’ एक बहादुर सैनिक की कहानी है जो एक अपहृत विमान के यात्रियों को बचाने के लिए सभी बाधाओं से लड़ता है। वहीं इस फिल्म का निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और शशांक खेतान की मेंटर डिसिप्लिन फिल्म्स द्वारा किया गया है। यह फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। उम्मीद है कि ‘योद्धा’ स्क्रीन पर धमाल मचा देगी, क्योंकि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक बार फिर एक्शन हीरो के रूप में अपनी क्षमता साबित की है।