Monday, December 2, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनSharmila Tagore: शर्मिला टैगोर ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- ‘काम की वजह...

Sharmila Tagore: शर्मिला टैगोर ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- ‘काम की वजह से शायद सैफ को उतना समय नहीं दे पाई’

Sharmila Tagore: 70 और 80 के दशक की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेसेस की बात हो और उसमें शर्मिला टैगोर का नाम शामिल ना किया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। उस दौर में Sharmila Tagore की खूबसूरती और उनकी अदाएं फिल्मों के हिट होने की गारंटी हुआ करती थीं। ऐसे में उनकी फैन फॉलोइंग भी कुछ कम नहीं थी।

शर्मिला टैगोर अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक प्यारी सी मां भी हैं। पिछले दिनों मदर्स डे पर कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बतौर मां कई बाते कहीं। साथ ही साथ वे सैफ अली खान के बचपन से जुड़े कई बातों का भी खुलासा करती नजर आईं।

jhjhuuii

सैफ को लेकर बात करती नजर आई शर्मिला

आपको बता दें कि शर्मिला टैगोर बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान की मां हैं। हाल ही में हुए एक इवेंट के दौरान अभिनेत्री ने कहा, ‘जिन दिनों मैं मां बनी उन दिनों मैं दो शिफ्ट में काम किया करती थी। मुझे ऐसा लगता है कि सैफ के जन्म के बाद मैं फुलटाइम मां नहीं बन पाई थी। मेरे पति उनके लिए मौजूद थे, लेकिन मैं काम की वजह से घर पर कम ही रहती थी’।

शर्मिला टैगोर मदर्स डे कार्यक्रम में बोलते हुए आगे बताती हैं, ‘जब मैंने सैफ को जन्म दिया था उस समय मेरे पास बहुत काम था। मैं काफी व्यस्त थी। मुझे लगता है कि बतौर मां मुझसे कई गलतियां हुई हैं। उनके जीवन के पहले छह वर्षों तक मैं शायद उनके जीवन में अनुपस्थित थी। मुझसे जितना हो पाया उतना मैंने किया। मैं उनके अभिभावक-शिक्षकों की मीटिंग में गई, उनके स्पोर्ट्स डे में भी शामिल हुई, लेकिन मुझे लगता है मैं और ज्यादा हिस्सा नहीं बन पाई’।

gvbgbfd

ओवर-प्रोटेक्टिव मां  थी शर्मिला

गौरतलब है कि शर्मिला टैगोर के तीन बच्चे हैं। बाद में उन्होंने फिल्मों में काम करना कम कर दिया था। शर्मिला टैगोर बताती हैं, ‘एक समय ऐसा भी आया जब मैं ओवर-प्रोटेक्टिव मां बन गई थी। मुझे सैफ को नहलाने से लेकर खाना खिलाना, सुलाना सब होता था। मैं समय निकाल कर उनके लिए सब करने की कोशिश करती थी। मेरे पति ने मुझे काफी सपोर्ट किया था। बाद में जब बेटियां हुई तब मैं इतनी व्यस्त नहीं थी। उनके बचपन में मैं वहां उनके लिए मौजूद थी’।

- Advertisment -
Most Popular