Saturday, July 27, 2024
Homeटेक्नोलॉजीiQOO Z9x 5G ने लॉन्च के साथ ही किया कमाल, देख ले...

iQOO Z9x 5G ने लॉन्च के साथ ही किया कमाल, देख ले इसकी कीमत

iQOO Z9x 5G: दिग्गज कंपनी iQoo ने अब एक और नया स्मार्टफोन iQOO Z9x 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। ये फोन कई कमाल के फीचर्स से लैस है। यह एक गेमिंग स्मार्टफोन है, जो एडवांस्ड फीचर्स के साथ आता है। इस फोन के साथ 6.72 इंच फुल एचडीप्लस एलसीडी डिस्प्ले, ऑक्टाकोर 4nm स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट और कई तमाम फीचर्स के साथ इसे लॉन्च किया गया है। कीमत की बात करें तो iQoo Z9x 5G तीन रैम और स्टोरेज ऑप्शन में मिलता है। इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 12,999 रुपये है। आइए विस्तार से इस फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में जानते हैं।

iQOO Z9x 5G के फीचर्स

डिस्प्ले की बात करें तो iQOO Z9x 5G में 6.72 इंच फुल एचडीप्लस एलसीडी डिस्प्ले पैनल दिया गया है। फोन 1080×2408 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। चिपसेट की बात करें तो iQoo Z9x 5G स्मार्टफोन ऑक्टाकोर 4nm स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट के साथ आएगा। फोन में 8GB LPDDR4X रैम दी गई है। साथ ही 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है।

iQOO Z9x 5G लॉन्च के साथ ही किया कमाल, देख ले इसकी कीमत

iQOO Z9x 5G का कैमरा तथा बैटरी

फोटोग्रॉफी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में तीन कैमरा का मॉड्यूल दिया गया है जिसमें कैमरा ट्रायंगल फॉम में है। इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाता है। iQOO Z9x में 50MP का प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, पावर के लिए इस फोन में 6,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली है। वहीं कंपनी का दावा है कि, ये स्मार्टफोन सिर्फ 30 मिनट के चार्ज पर 10 घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है और इस फोन की बैटरी लाइफ 2 दिन तक की चल सकती है।

ये भी पढ़ें: iQOO Z9x 5G इन दिन होगा भारत में लॉन्च, कंपनी ने किया खुलासा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular