Saturday, July 27, 2024
Homeटेक्नोलॉजीRealme 12x 5G कल होगा भारत में लॉन्च, शानदार ऑफर के साथ...

Realme 12x 5G कल होगा भारत में लॉन्च, शानदार ऑफर के साथ ले आएं घर

Realme 12x 5G: दिग्गज टेक कंपनी रियलमी ने कम बजट में एक 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है जिसकी लॉन्च डेट अनाउंस कर दी गई है। इस स्मार्टफोन का नाम Realme 12X 5G है जिसे 2 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए कंपनी ने बताया है कि 2 अप्रैल की दोपहर 12 बजे Realme 12x 5G प्राइस से पर्दा उठाया जाएगा। इस फोन का परफार्मेंस और डिजाइन काफी बढ़िया है। तो चलिए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में…

Realme 12x 5G कल होगा भारत में लॉन्च, शानदार ऑफर के साथ ले आएं घर

डिजाइन तथा डिस्प्ले

अगर इसकी डिजाइन की बात करें तो Realme 12x 5G की डिजाइन  काफी हद तक कंपनी के अन्य स्मार्टफोन्स की तरह ही है। इसमें ज्यादा बदलाव करने की कोशिश नहीं की गई है। डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें आपको एक बड़ी 6.72 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिल जाता है। जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। साथ ही, 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी होगी।

Realme 12x 5G कल होगा भारत में लॉन्च, शानदार ऑफर के साथ ले आएं घर

स्टोरेज तथा प्रोसेसर

प्रोसेसर की बात करें तो Realme 12X 5G में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 6nm चिपसेट के साथ जोड़ा गया है। वहीं, स्टोरेज की बात करें तो Realme 12X 5G में बेस वेरिएंट में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है, वहीं टॉप मॉडल में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। यह फोन Android 13 पर आधारित Realme UI 3.0 पर चलता है। Realme UI 3.0 कस्टम स्किन काफी कस्टमाइजेशन ऑप्शन्स और यूजफुल फीचर्स के साथ आता है।

कैमरा तथा बैटरी

फोटोग्रॉफी की बात करें तो Realme 12X 5G में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। फ्रंट कैमरा 8MP का है। वहीं, बैटरी की बात करें तो Realte 12X 5G में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन आसानी से चल जाती है। वहीं इस फोन के साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है जो इस को और भी खास बना देती है। कंपनी का दावा है कि यह फास्ट चार्जिंग सिर्फ 30 मिनट में बैटरी को 0 से 50% तक चार्ज कर सकती है।

ये भी पढ़ें : Realme GT 5 Pro अब ग्लोबल मार्केट में  पेश होने के लिए तैयार, जानें संभावित फीचर्स

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular