Monday, September 9, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनRajeev Khandelwal : खुद को स्टार नहीं मानते है राजीव खंडेलवाल, बोलें-...

Rajeev Khandelwal : खुद को स्टार नहीं मानते है राजीव खंडेलवाल, बोलें- ‘आप खुद को स्टार तब समझिए जब लोग आपको अपने दिल में रखें’

Rajeev Khandelwal : बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर राजीव खंडेलवाल टीवी, फिल्म, ओटीटी की दुनिया में एक जाना माना नाम हैं। राजीव ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग के दम पर फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई हैं। राजीव ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘कहीं तो होगा’ से की थी। इस सीरियल में एक्टर ‘सुजल’ के रोल दिखाई दिए थे।

इस शो ने उन्हें टेलीविजन इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई थी। लोगों को आज भी राजीव ‘सुजल’ के रूप में याद हैं। वहीं एक्टर जल्द ही वेब सीरीज ‘शोटाइम’ में नजर आने वाले हैं। हाल ही में अपने शो के प्रमोशन के दौरान राजीव अपने शुरूआती दिनों की यादें साझा करते दिखाई दिए।

ghfgyyuyuy

नीतू कपूर और राजेश खन्ना से मिली थी तारीफें

आपको बता दें कि हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान राजीव ने अपने शुरूआती दिनों को याद करते हुए बताया कि, ‘मुझे खुद नहीं पता कि कैसे मैं अचानक इतना लोकप्रिय हो गया। मुझे अच्छी तरह याद है कि एक पार्टी के दौरान मैं नीतू कपूर से मिला था। वे मेरे पास आईं और उन्होंने मेरे गालों को थपथपाते हुए कहा कि आप बहुत प्यारे लग रहे हो और मुझे आपका शो काफी पंसद है।’

एक्टर ने आगे कहा, ‘उस रात उस पार्टी में कई दिग्गज सितारे मौजूद थे। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं राजेश खन्ना और दिलीप कुमार साहब से मिलूंगा। मुझे रीना रॉय जी राजेश खन्ना से मिलवाया था। वे सफेद कुर्ता-पायजामा में थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि आप एक अच्छे अभिनेता हैं।’

hbghgyt6

खुद को स्टार नहीं मानते है राजीव

गौरतलब है कि एक्टर राजीव खंडेलवाल सीरियल के अलावा कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। उनकी काफी बड़ी फैन-फॉलोइंग है। जब उनसे पूछा गया कि क्या आप खुद को स्टार मानते हैं। तब राजीव ने कहा, ‘नहीं मैं खुद स्टार नहीं मानता हूं। आप खुद स्टार तब समझिए जब लोग आपको अपने दिल में रखें और आपके जाने के बाद भी आपको और आपके काम को याद करें।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular