Saturday, July 27, 2024
HomeIPLPoco F6 भारतीय मार्केट में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Poco F6 भारतीय मार्केट में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Poco F6: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने इंडियन मार्केट में एक नए फोन के साथ गर्दा मचा दिया है। कंपनी ने आज दोपहर 4:30 बजे Poco F6 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं जो यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है। वाइल्ड बूस्ट ऑप्टिमाइजेशन 3.0, पोको आइसलूप सिस्टम जैसे कई फीचर्स इस फोन में मिलने वाले हैं। गौर करने वाली बात ये है कि Poco F6 मॉडल Xiaomi द्वारा चीन में लॉन्च किए जाने वाले Redmi Note 13 Turbo का ही रीब्रांडेड वर्जन है। आइए विस्तार से इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं…

Poco F6 फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले की बात करें तो POCO F6 में 6.67 इंच की स्क्रीन हो सकती है। ये स्क्रीन AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2400 निट्स की पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन और HDR10+ सपोर्ट मिलेगा। साथ ही, इसकी टच सेंसर 480Hz की होगी।प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा एक हाई परफॉर्मेंस-कॉर्टेक्स-एक्स4 फ्लैगशिप कोर और एक एड्रेनो 735 जीपीयू है, जो शानदार यूजर एक्सपीरियंस देगा।

Poco F6 का कैमरा सेटअप

फोटोग्रॉफी की बात करें तो फोन में 50MP का मेन कैमरा होगा जो 4K 60fps वीडियो रिकॉर्ड कर सकेगा। इसके पीछे एक 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर भी हो सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है। इसके अलावा, पोको F6 में 90W टर्बोचार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी होगी। स्पीड’ फीचर की बदौलत F6 90W चार्जर का यूज करके लगभग 35 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो इस फोन में दोहरे स्टीरियो स्पीकर, LPDDR5x रैम, UFS 4.0 स्टोरेज, डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट रहने वाला है। इसमें Android 14 के साथ नया HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम होगा।

ये भी पढ़ें: Poco C61 इंडियन मार्केट में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular