Sunday, April 27, 2025
MGU Meghalaya
HomeदुनियाMyanmar - Thiland Earthquake : भूकंप ने सैक्स वर्करों को भी किया...

Myanmar – Thiland Earthquake : भूकंप ने सैक्स वर्करों को भी किया प्रभावित, नहीं मिल रहे ग्राहक !

Myanmar – Thiland Earthquake : हाल ही में म्यांमार और थाइलैंड में आए 7.7 तीव्रता वाले भूकंप ने काफी तबाही मचाई है. इस विनाशकारी भूकंप का असर थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी देखने को मिला है. इस भूकंप का केंद्र म्यांमार था. भूकंप का केंद्र मेंडले और सेगेंग शहरों की सीमा पर जमीन के 10 किलोमीटर भीतर था.

म्यांमार में आए इस भूकंप के कारण अभी तक 2700 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है. यहां ढही इमारत से शवों को निकालने का सिलसिला लगातार जारी है. बता दे कि म्यांमार में 28 मार्च को म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप ने सभी को हिलाकर रख दिया है.

Image

भूकंप के झटके काफी तेज थे और फि इसके बाद 6.4 तीव्रता के भी झटके महसूस हुए. बता दे कि यहां रूक – रूक कर पिछले कुछ दिनों में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए है. इस भूकंप के चलते म्यांमार में बुनियादी ढांचे, सड़कें और रिहायशी इमारतों को काफी नुकसान हुआ.

भूकंप के झटके न सिर्फ म्यांमार बल्कि पड़ोसी देशों में भी महसूस किए गए. आपको बता दे कि थाईलैंड का चियांग मेई शहर में भी इस भूकंप के चलते काफी नुकसान हुआ. आइए एक बार म्यांमार और थाइलैंड में आए इस भूकंप से हुए नुकसान पर नजर डालते हैं.

म्यांमार में बुनियादी ढांचे पर असर

28 मार्च को म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप ने म्यांमार के कई शहरों में बुनियादी ढाचे को काफी नुकसान पहुंचाया है. इस भूकंप के चलते इमारते गिर गई है और सड़कों के तहस – नहस होने की खबर है. म्यांमार में भूकंप के कारण सबसे ज्यादा नुकसान मांडले शहर को हुआ है.

Earthquake impact in Myanmar with collapsed buildings

बताया गया है कि थाइलैंड के मांडले शहर में स्काई विला, फयानी पैगोडा, महामुनि पैगोडा और आनंद पैगोडा, यूनिवर्सिटी ऑफ मांडले और कई अन्य प्रमुख स्थलों को नुकसान पहुंचा है। साथ ही म्यांमार के सैंगोंग शहर में भी नुकसान की खबर है जहां मा शि खाना पैगोडा के साथ-साथ कई मठों और अन्य इमारतों का काफी नुकसान होने का दावा कई रिपोर्टस में किया गया है. भूकंप ने म्यांमार के विकास को प्रभावित किया है और इसकी भरपाई में अब समय लगेगा.

म्यांमार और थाइलैंड में होटल और रेस्टोरेंट को नुकसान

रिपोर्टस की माने तो म्यांमार और थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में भूकंप ने होटलो और रेस्टोरेंट्स के कामकाज पर भी काफी असर डाला है. होटलों में पर्यटकों की कमी ने होटल व्यापारियों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है. होटलों में सैलानियों की घटी हुई संख्या होटलो को रोजाना करोड़ो का नुकसान पहुंचा रही है.भूकंप के कारण एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन म्यांमार और बैंकॉक में पर्यटकों की संख्या कमी आई है जो यहां के होटलों और रेस्टोरेंट के लिए चिंता का विषय है.

Image

म्यांमार और बैंकॉक में होटल्स रोजाना करोड़ो का नुकासान इन दिनों झेलने को मजबूर हैं. म्यांमार, थाईलैंड और बैंकॉक में आए भूकंप का असर ट्रैवल एजेंसियों के कारोबार पर पड़ा है। बता दे कि थाइलैंड का बैंकॉक शहर पर्यटकों के लिए काफी मशहूर है. हर साल यहाँ लाखो टूरिस्ट आते है.

world largest red light area - India TV Hindi | page 3
थाइलैंड में देह व्यापर पर भूकंप का असर

आपने बेकॉक में देह व्यापार के बारे में भी सुना ही होगा. यहां की सरकार ने इसे मान्यता भी दे रखी है इसलिए यहां की सेक्स वर्कस को लाइसेंस लेना पड़ता है. इस भूकंप ने यहा की सेक्स वर्कस पर भी असर किया है.

14 Places to Soak Up The Nightlife in Bangkok

भूंकप कारण कम ग्राहकों ने इस क्षेत्र में काम करने वालों की समस्याएं बढ़ा दी है. ग्राहक वर्तमान में न के बराबर पहुंचने के कारण सेक्स वर्कस आर्थिक नुकसान झेल रही है.

A Brief Rundown of Bangkok's Red Light District - Slumber Party Hostels - Party hotel Koh Tao | Best nightlife Koh Tao beach | Party accommodation Koh Tao | Party resorts Koh

यहां सेक्स वर्कस अब मुश्किल से ग्राहक ढूंढ पा रही हैं. भूकंप के कारण  सैक्स वर्कस को कुछ इस तरह प्रभावित किया है. साथ ही आपको बता दे कि थाइलैंड में मसाज सेंटर और थाई मसाज भी बहुत प्रचलित हैं.

थकान मिटाने के लिए मसाज का काम भी यहां जोरों पर होता है जहां खासकर महिलाएं काम करती है. कई रिपोर्टस में दावा किया गया है कि एडल्ट मसाज के लिए भी सैलानी यहां का रूख करते है.

Two Women Do Thai Massage Pair Stock Footage Video (100% Royalty-free) 34388548 | Shutterstock

बता दे कि थाइ मसाज काफी फेसम है. ऐसे में कई रिपोर्टस में दावा किया गया है कि भूकंप का असर यहां के सेक्स वर्कस के साथ ही मसाज पार्लरों और एडल्ट शो में काम करने वाले लोगों पर पड़ है. भूकंप ने इन्हें आर्थिक तौर पर नुकसान पहुंचा है जिससे उबरने में समय लग सकता है.

ये भी पढ़ें :  America-Russia Relationship: ‘सीजफायर नहीं होने के लिए रूस जिम्मेदार…’ अब जेलेंस्की के सपोर्ट में आए ट्रंप, रूस के दे डाली टैरिफ लगाने की धमकी

- Advertisment -
Most Popular