Monday, April 28, 2025
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीXiaomi 15 सीरीज की सेल हुई शुरू, 5000 रुपये तक की पा...

Xiaomi 15 सीरीज की सेल हुई शुरू, 5000 रुपये तक की पा सकते हैं छूट

Xiaomi 15: Xiaomi ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप फोन Xiaomi 15 को बाजार में लॉन्च किया था। अब इसकी सेल शुरू हो चुकी है। इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं जो इस स्मार्टफोन को काफी खास बनाते हैं। इसमें ट्रिपल रियर कैमरे हैं, Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 5240mAh की बैटरी दी गई है। इसे आप ई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म पर जाकर खरीद सकते हैं। यह सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

Xiaomi 15 के स्पेसिफिकेशंस

फीचर्स की बात करें तो Xiaomi 15 में 6.36-इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। प्रोसेसर के लिए फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर है, जो इसे सुपरफास्ट बनाता है। यह भी Android 15-आधारित HyperOS 2.0 के साथ आता है। फोन में IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, NFC, और Dolby Atmos के साथ स्टीरियो स्पीकर्स हैं।

Xiaomi 15 फोन में ट्रिपल रियर कैमरे हैं, जिसमें 50MP बड़ा सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP 2.6X टेलीफ़ोटो कैमरा है। फोन के फ्रंट में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 32MP कैमरा है। वहीं, बैटरी के लिए इसमें 5240mAh की बैटरी दी गई है, इसमें 90W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग है।

Xiaomi 15 की कीमत

कीमत की बात करें तो Xiaomi 15 की कीमत 64,999 रुपये है। दोनों फोन एक-एक मेमोरी वेरिएंट में उपलब्ध हैं। वहीं Xiaomi 15 Ultra को भारत में 1,09,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। अब Xiaomi 15 सीरीज आज Amazon पर पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। ई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म पर यह सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

इस सेल में Xiaomi 15 को 6526 रुपये तक की नो-कॉस्ट EMI और साथ ही चुनिंदा से 5000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा, Amazon Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के ज़रिए 1949 रुपये तक का कैशबैक भी दे रहा है।

ये भी पढ़ें: Xiaomi Pad 6S Pro : जल्द लॉन्च होगा Xiaomi Pad 6S Pro, जानें संभावित फीचर्स

- Advertisment -
Most Popular