America-Russia Relationship: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन के एक बयान पर अपनी नाराजगी जाहिर की है और रूसी तेल पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की चेतावनी भी दी है। दरअसल, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने शुक्रवार को यूक्रेन में एक अस्थाई सरकार स्थापित करने का मांग की थी जिससे जेलेंस्की को सत्ता से बाहर किया जा सके। ये बात राष्ट्रपति ट्रंप को पसंद नहीं आई। उन्होंने कहा कि रूस की टिप्पणी सही दिशा में नहीं जा रही हैं।
पुतिन द्वारा जेलेंस्की की आलोचना पर भड़के ट्रंप
रूस की मांग को लेकर ट्रंप ने कहा कि पुतिन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की लीडरशिप की आलोचना की थी, यह मुझे पंसद नहीं आई। ट्रंप बोले- यूक्रेन में नया लीडर आया तो समझौते में देरी ट्रम्प ने कहा कि पुतिन यूक्रेन में नई लीडरशिप की मांग कर रहे हैं, इससे शांति समझौते में देरी हो सकती है। नई लीडरशिप का मतलब है कि आप लंबे वक्त तक कोई समझौता नहीं कर पाएंगे।
ट्रंप ने दी सेकेंडरी टैरिफ लगाने की धमकी
अपने बयान में ट्रंप ने कहा कि अगर रूस सीजफायर की कोशिशों में बाधा डालेगा तो वह रूसी तेल पर 25 से 50 प्रतिशत तक सेकेंडरी टैरिफ लगा देंगे। ट्रंप ने कहा, ‘अगर रूस और मैं यूक्रेन में खून-खराबे को रोकने के लिए किसी समझौते पर नहीं पहुंच पाते हैं और अगर मुझे लगता है कि यह रूस की गलती है – जो कि हो सकता है कि न भी हो – लेकिन अगर मुझे लगता है कि यह रूस की गलती है, तो मैं रूस से आने वाले सभी तेल पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने जा रहा हूं।’
राष्ट्रपति पुतिन से जल्द बात करेंगे डोनाल्ड ट्रंप
हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी खुलासा किया कि वे इस हफ्ते रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बात करने की योजना बना रहे हैं। मालूम हो कि कुछ दिन पहले ये खबर आ रही थी कि रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए अमेरिका और रूस के बीच सऊदी अरब में 12 घंटे तक बातचीत हुई थी। बताया जा रहा था कि जेद्दाह में पिछले दौर की वार्ता में यूक्रेन अमेरिका द्वारा प्रस्तावित 30-दिनों के युद्धविराम पर सहमत हुए था। इस प्रस्ताव को बाद में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खारिज कर दिया था।
यूक्रेन का लगभग 20 फीसदी हिस्सा रूस के पास
बता दें कि रूस बीते तीन साल में यूक्रेन का लगभग 20% हिस्सा यानी 113,000 वर्ग किमी इलाका हथिया चुका है। राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन के चार पूर्वी प्रांत डोनेट्स्क, लुहांस्क, जापोरिज्जिया और खेरसॉन को रूस में शामिल कर चुके हैं। जबकि रूस के कुर्स्क इलाके में दोनों सेनाओं में संघर्ष जारी है।
ये भी पढ़ें: Donald Trump Reciprocal Tariff: भारत पर 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएगा अमेरिका, ट