Monday, September 9, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs ENG 3rd Test : पहले दिन का खेल खत्म, भारत...

IND vs ENG 3rd Test : पहले दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 326/5, रोहित और जडेजा का शतक

IND vs ENG 3rd Test : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज राजकोट में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 326/5 स्कोर कर लिए हैं। आगे का मैच कल यानी शुक्रवार को खेला जाएगा। गौरतलब है कि भारतीय टीम इस मैच में चार बदलाव के साथ उतरी है। टीम इंडिया के लिए सरफराज खान और ध्रुव जुरेल डेब्यू कर रहे हैं। जबकि टीम में सिराज और जडेजा की वापसी हुई है।

IND vs ENG 3rd Test : पहले दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 326/5, रोहित और जडेजा का शतक

भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब

मैच के पहले दिन भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 33 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए। रजत पाटीदार के रूप में भारत को तीसरा झटका लग। मार्क वुड ने पहले यशस्वी जायसवाल को और उसके बाद शुभमन गिल को आउट कर भारत को शुरुआती झटके दिए। यशस्वी जायसवाल सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए तो गिल खाता भी नहीं खोल पाए।

तीन विकेट के बाद लंबी साझेदारी

तीन विकेट खोने के बाद भारतीय टीम एक बड़ी साझेदारी बनाने में कामयाब रही। रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने पारी के काफी आगे ले गए और दोनों ने आज शतक बनाया। रोहित शर्मा ने 131 रनों की पारी खेली। हालांकि, वो दोहरे शतक से चूक गए। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 110 रन की पारी खेली और वो नाबाद हैं। इसके अलावा डेब्यू कर रहे सरफराज खान ने काफी कमाल की गेंदबाजी की। हालांकि, दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउए हो गए। सरफराज ने 62 रनों की पारी खेली।

तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular