Saturday, July 27, 2024
HomeखेलWorld Cup 2023 | Team India : मीडिल ऑर्डर की समस्या बरकरार,...

World Cup 2023 | Team India : मीडिल ऑर्डर की समस्या बरकरार, क्या तिलक वर्मा खत्म करेंगे ये मसला ?

World Cup 2023 | Team India : आगामी वर्ल्ड कप के लिए 60 दिनों से भी कम का समय रह गया है। 5 अक्टूबर से भारत की अगुवाई में वर्ल्ड कप (World Cup) खेला जाना है। भारतीय टीम (Team India) उसके लिए अभी से ही रणनीति बना रही है। गौरतलब है कि पिछले 10 सालों से भारत ने कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। इस वजह से भी भारतीय टीम अपनी बेस्ट प्लइंग 11 के साथ इसबार मैदान पर उतरना चाहेगी जिससे विश्व कप जीतने का सपना एक बार फिर से सच हो। हालांकि, भारतीय टीम के पास फिलहाल मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज को लेकर चिंता बनी हुई है।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी ये माना है कि नंबर चार बल्लेबाज का मसला अभी तक बना हुआ है। रोहित ने कहा, ‘बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार स्थान पिछले लंबे समय से एक मसला बना हुआ है। युवराज सिंह के संन्यास लेने के बाद कोई भी अन्य खिलाड़ी इस नंबर पर अपना स्थान पक्का नहीं कर पाया, लेकिन पिछले कुछ समय से श्रेयस अय्यर नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहे थे और उसने अच्छा प्रदर्शन भी किया।

World Cup 2023 | Team India : मीडिल ऑर्डर की समस्या बरकरार, क्या तिलक वर्मा खत्म करेंगे ये मसला ?
World Cup 2023 | Team India

Team India में नंबर चार के खिलाड़ी को लेकर रोहित ने कहा

रोहित ने कहा, बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार स्थान के लिए मैं असल में यही कहना चाहता हूं। यहां तक कि जब मैं कप्तान नहीं था तब भी मैं इस पर गौर कर रहा था। कई खिलाड़ी आए और चले गए। या तो वे चोटिल हो गए या फिर वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे या फिर किसी ने अपनी फॉर्म खो दी थी। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर भारत की प्राथमिकता रहे केएल राहुल और अय्यर वापसी की तैयारियों में हैं।

World Cup 2023 | Team India : मीडिल ऑर्डर की समस्या बरकरार, क्या तिलक वर्मा खत्म करेंगे ये मसला ?
World Cup 2023 | Team India

रोहित ने कहा कि यह दोनों खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं इसके लिए इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा, “टीम में किसी की जगह भी पक्की नहीं है, मेरी भी नहीं है। कुछ खिलाड़ी जानते हैं कि वे खेलने जा रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे में हमें कुछ खिलाड़ियों को आजमाने का मौका मिला। एशिया कप में भी हमें अच्छी टीमों का सामना करना है। हमारे पास कई नाम हैं। हम देखेंगे कि विश्वकप और उससे पहले एशिया कप के लिए क्या बढ़िया संयोजन हो सकता है।“

World Cup 2023 के लिए तिलक वर्मा का नाम एक बार फिर से चर्चा में हैं..

बता दें कि दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर अभी भी चोटिल हैं और उनके खेलने को लेकर संकोच कायम है। इसी गुत्थी को सुलझाने के लिए युवा बल्लेबाजों को मौका दिया जा रहा है जिससे मीडिल ऑर्डर को एक बढ़िया प्लेयर मिल जाए। हालांकि, वेस्टइंडीज दौरे के दौरान वनडे मैच में कई बल्लेबाजों को मीडिल ऑर्डर में आकर बल्लेबाजी करने का मौका दिया गया लेकिन वो कहीं न कहीं असफल रहे हैं।

World Cup 2023 | Team India : मीडिल ऑर्डर की समस्या बरकरार, क्या तिलक वर्मा खत्म करेंगे ये मसला ?
World Cup 2023 | Team India

इसी के चलते तिलक वर्मा का नाम एक बार फिर से काफी चर्चा में है। मालूम हो कि वेस्टइंडीज दौरे के दौरान टी20 मैच में उन्होनें कुछ कमाल की पारी खेली है। हालांकि, अभी कुछ मैच और भी खेले जाने हैं। तिलक वनडे में नहीं खेले हैं, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 शृंखला में उन्होंने नंबर चार पर 39, 51, 49* की तेज पारियां खेलकर अपनी प्रतिभा दिखाई थी। रविचंद्रन अश्विन, पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद तिलक को मौका देने के लिए बोल चुके हैं।

World Cup 2023 | Eden Gardens : ईडन गार्डन्स स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular