Saturday, July 27, 2024
HomeIPLIPL 2024 : Glenn Maxwell ने IPL से लिया ब्रेक, खराब फॉर्म...

IPL 2024 : Glenn Maxwell ने IPL से लिया ब्रेक, खराब फॉर्म के कारण लिया फैसला

IPL 2024 | Glenn Maxwell: लगातार हार के बार आरसीबी को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2024 से थोड़े समय के लिए अलग हो गए हैं क्योंकि वो मानसिक और शारीरिक रूप से थक गए हैं। उन्होनें इसकी वजह भी बतायी है। उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु आईपीएल की अंक तालिका में सबसे नीचे हैं। उसे 7 मैचों में सिर्फ 1 जीत मिली है। हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिल पायी थी और अब मैक्सवेल ने ब्रेक लेने का फैसला किया है।

IPL 2024 : Glenn Maxwell

मैच के बाद बोले Glenn Maxwell

मैक्सवेल ने कहा, ‘कुछ शुरुआती मैच मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से अच्छे नहीं गए थे, इसलिए ये फैसला लेना आसान था। मैंने पिछले मैच के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस और कोचों से बात की और कहा कि शायद किसी और खिलाड़ी को मौका दिया जाए। मैं पहले भी ऐसी स्थिति में रहा हूं, जहां आप खेलते रहते हैं और खुद को और मुश्किल में डाल लेते हैं। अभी यही सही समय है कि मैं खुद को मानसिक और शारीरिक आराम दूं।’

मेरे लिए ये फैसला लेना आसान था…- मैक्सवेल

मैक्सवेल ने आगे कहा- टीम के प्रदर्शन को देखते हुए भी ये फैसला आसान था। हमारी टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रही है और नतीजे भी यही दिखाते हैं। मेरा व्यक्तिगत प्रदर्शन भी टीम के प्रदर्शन को ही दर्शाता है। पावरप्ले और बीच के ओवरों में हम पिछले कुछ सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन करते थे, लेकिन इस बार काफी कमी रह गई है। मुझे लगा कि मैं पॉजिटिव योगदान नहीं दे पा रहा हूं। उसे देखते हुए किसी और खिलाड़ी को मौका देना सही होगा। उम्मीद है कि कोई नया खिलाड़ी इस जगह पर अच्छा प्रदर्शन कर पाएगा।’

दिनेश कार्तिक ने लूटी महफिल

मैच की बात करें तो सोमवार को हैदराबाद के खिलाफ मैच में आरसीबी को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद आरसीबी अब प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है। हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 287 रन बनाए थे। इसमें सबसे बड़ा योगदान ट्रेविस हेड का रहा जिन्होनें शानदार शतक ठोका और 41 गेंद पर 102 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 262 रन बनाए थे। आरसीबी की ओर से दिनेश कार्तिक ने बवाल मचाया और केवल 35 गेंद पर 83 रनों की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

Glenn Maxwell : World Cup 2023 के बीच ऑस्‍ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, मैक्सवेल हुए जख्मी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular