Saturday, July 27, 2024
HomeराजनीतिLoksabha Election 2024 : DMK ने घोषणा पत्र किया जारी ,...

Loksabha Election 2024 : DMK ने घोषणा पत्र किया जारी , CAA और NEET पर बैन लगाने का किया वादा

Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले तमिलनाडु (Tamil Nadu) की सत्ताधारी पार्टी डीएमके (DMK) ने अपने 21 उम्मीदवारों की लिस्ट के साथ साथ अपना घोषणा पत्र (DMK Manifesto) भी जारी कर दिया है। आइये जानते है इनके उम्मीदवार और घोषणा पत्र और उम्मीदवारों के नाम के बारे में।

थूथुकुडी सीट से कनिमोझी

तेनकासी सीट से डॉ. रानी श्रीकुमार

उत्तरी चेन्नई सीट से डॉ. कलानिधि वीरासामी

दक्षिण चेन्नई सीट से तमिलची थंगापांडियन

सेंट्रल चेन्नई सीट से दयानिधि मारन

श्रीपेरुम्बुदूर सीट से डॉ. टी.आर. बालू

कांचीपुरम सीट से जी. सेल्वम

अराक्कोनम सीट से एस. जगत्राचगन

तिरुवन्नामलाई सीट से सी.एन. अन्नादुराई

धर्मपुरी सीट से ए. मणि

अरणी सीट से धरणीवेन्धन

वेल्लोर सीट से कथिर आनंद

कल्लाकुरिची सीट से मलयारासन

सेलम सीट से सेल्वगणपति

कोयंबटूर सीट से गणपति राजकुमार

पेरम्बलुर सीट से अरुण नेहरू

नीलगिरी सीट से ए. राजा

पोलाची सीट से ईश्वरसामी

तंजावुर सीट से मुरासोली

थेनी सीट से थंगा तमिलसेल्वन

अब  DMK के घोषणा पत्र के मुख्य बातों के बारे में जाने.  डीएमके ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि –

राज्यों को संघीय अधिकार देने के लिए भारतीय संविधान में बदलाव किया जाएगा

चेन्नई में सुप्रीम कोर्ट की एक ब्रांच होगी

पुडुचेरी को राज्य का दर्जा दिया जाएगा

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) को वापस लिया जाएगा

महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण लागू किया जाएगा

सरकारी स्कूलों के लिए सुबह की भोजन योजना लागू होगी

NEET पर रोक लगेगी

पूरे भारत में महिलाओं के लिए हर महीने 1,000 रुपये दिए जाएंगे

टोल गेट हटा दिए जाएंगे

नागरिकता (संशोधन) कानून (CAA) हटेगा

राज्यपाल को शक्ति देने वाले अनुच्छेद 361 निरस्त किया जाएगा

नए आईआईटी, आईआईएम, आईआईएससी और आईआईएआरआई बनाए जाएंगे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular