Home अपराध कानून Delhi High Court : रविवार को आयोजत किया जाएगा ” रन...

Delhi High Court : रविवार को आयोजत किया जाएगा ” रन फॉर जस्टिस ” मैराथन, जानिए पूरा शेड्यूल

0
88
delhi high court

Delhi High Court : दिल्ली हाइकोर्ट बार एसोशिएशन द्वारा दिनांक 3 मार्च 2024 रविवार को ” रन फॉर जस्टिस मैराथन “का आयोजन किया जाएगा. इस मैराथन में हर क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल होंगे. दिल्ली हाइकोर्ट द्वारा रविवार को आयोजित किए जाने वाले ” रन फॉर जस्टिस ” मैराथन के लिए शेड्यूल जारी कर जानकारी दी गई है. ” रन फॉर जस्टिस ” मैराथन के लिए दी गई जानकारी के अनुसार इस मैराथन में भाग लेने के लिए 2 मार्च 2023 दिल्ली हाइकोर्ट के बार ऑफिस में सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक टीशर्ट प्राप्त किया जा सकता है.

 

 

WhatsApp Image 2024 03 02 at 10.59.42

” रन फॉर जस्टिस ” मैराथन में भाग लेने हेतु रविवार दिनांक 3 मार्च 2024 को भी दिल्ली हाइकोर्ट परिसर से भी टीशर्ट प्राप्त किया जा सकता है. रविवार को सुबह 6 बजकर 30 मिनट से ” रन फॉर जस्टिस ” मैराथन के लिए कार्यक्रम की शुरूआत होगी. ” रन फॉर जस्टिस ” मैराथन की शुरूआत दिल्ली हाइकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस मनमोहन द्वारा किया जाएगा. ” रन फॉर जस्टिस ” मैराथन में हर तरह की दौड़ की शुरूआत दिल्ली हाइकोर्ट के गेट नंबर 5 से होगी और गेट नंबर 5 पर ही समाप्त भी होगी.