Saturday, July 27, 2024
HomeमनोरंजनKatrina Kaif : सलमान खान और अक्षय कुमार को लेकर कैटरीना कैफ...

Katrina Kaif : सलमान खान और अक्षय कुमार को लेकर कैटरीना कैफ ने कही बड़ी बात, बोलीं- एक है मनमौजी और दूसरे है समय के पाबंद

Katrina Kaif: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आए दिनों सुर्खियो में छाई हुई हैं। एक्ट्रेस ने पिछले 20 सालों में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। वहीं हाल ही में वे फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में कैटरीना पहली बार साउथ एक्टर विजय सेतुपति संग स्क्रीन शेयर की थी।

लोगों ने उनकी इस फिल्म को काफी सराहा था। वहीं हाल ही में, एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने फिल्मी करियर के उतार-चढ़ाव और अपने को-स्टार्स के बारे में खुलकर बातें करती नजर आईं।

सलमान अक्षय को लेकर कही बड़ी बात

आपको बता दें कि हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान कैटरीना कैफ ने सलमान खान को लेकर एक बड़ी बात कही हैं। दरअसल कैटरीना कैफ ने सलमान खान के साथ कई फिल्में की हैं। हाल ही में, उन्होंने सलमान के साथ अपने काम के अनुभवों को साझा करते हुए बोलीं, ‘सलमान सेट पर कभी भी जल्दी नहीं आते हैं।

वे सुबह जल्दी नहीं जग पाते हैं, लेकिन एकबार वे सेट पर आ जाते हैं तो बिल्कुल काम में खो जाते हैं। सलमान निर्देशक की हर बात को ध्यान से सुनते हैं और उनके हिसाब से काम करते हैं।’ वहीं एक्टर अक्षय कुमार अक्षय कुमार के साथ कैटरीना ने ‘नमस्ते लंदन’, ‘सिंह इज किंग’ और ‘सूर्यवंशी’ जैसी हिट फिल्में दी हैं। जब उनसे पूछा गया कि अक्षय और सलमान में क्या समानता है।

इस सवाल के जवाब में कैटरीना कहती हैं, ‘देखिए दोनों बिल्कुल अलग किस्म के इंसान हैं। सलमान जहां सुबह जग नहीं सकते हैं वहीं, अक्षय सुबह-सुबह सेट पर हाजिर हो जाते हैं। अक्षय कई बार अपने किरदारों के साथ कई प्रयोग भी करते हैं, लकिन सलमान निर्देशक के अनुसार ही काम करते हैं।’

bgfgngfgbb

को-स्टार्स से कैटरीना को नहीं पढ़ता है कोई फर्क

कैटरीना अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, ‘मैं सेट पर काफी तैयारी के साथ आती हूं। मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि मेरा को-स्टार कौन है। मैं उनकी ऊर्जा से खुद को प्रभावित नहीं होने देती हूं। मेरे निर्देशक मुझसे जो काम चाहते हैं मैं उस काम को करने में विश्वास करती हूं।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular