Thursday, March 20, 2025
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीभारत में लॉन्च हुआ बजट एप्पल स्मार्टफोन iPhone 16e, जानें फीचर्स और...

भारत में लॉन्च हुआ बजट एप्पल स्मार्टफोन iPhone 16e, जानें फीचर्स और कीमत

iPhone 16e: Apple ने भारत में अपना नया फोन iPhone 16e लॉन्च कर दिया है। कहा जा रहा था कि एप्पल इसे iPhone SE4 के नाम से लॉन्च करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने पिछले हफ्ते ही इस फोन के लॉन्च किए जाने की जानकारी दी थी। iPhone 16e में iPhone 16 सीरीज से काफी कुछ लिया गया है, लेकिन इसकी कीमत कम है। कंपनी का दावा है कि Apple iPhone 16e में ग्राहकों को इंडस्ट्री-लीडिंग प्राइवेसी फीचर्स भी मिलेंगे। इसके अतिरिक्त, सिरी को एप्पल इंटेलिजेंस के साथ उन्नत किया गया है और यह कई नई भाषाओं को समझ सकता है।

iPhone 16e के शानदार फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच के सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले मिलता है। इसमें आपको IP68 रेटिंग का स्प्लैश, वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस मिलेगा। चिपसेट की बात करें तो Apple ने iPhone 16e में A16 चिप दी है, जो इसके परफॉर्मेंस को मजबूत बनाती है। इसके साथ ही इसमें iOS 18 होगा, जिससे फोन आसानी से काम करेगा। iPhone 16e C1 मॉडेम के साथ आता है। यह Apple की ओर से डिजाइन किया गया पहला मॉडेम है और iPhone पर अब तक का सबसे ज्यादा पावर-एफिशिएंट मॉडेम है, जो तेज और भरोसेमंद 5G सेलुलर कनेक्टिविटी देता है। डायनामिक आईलैंड iPhone 16 में मौजूद है। वहीं नए आईफोन की डिस्प्ले में नॉच दिया गया है।

iPhone 16e का कैमरा सेटअप

Apple iPhone 16e में कंपनी ने 2-इन-1 कैमरा सेटअप दिया है। यहां कंपनी ने सिर्फ एक कैमरा लेंस ही दिया है, लेकिन इसमें 2x टेलीफोटो फीचर भी दिया गया है। इससे Apple iPhone 16e का कैमरा रेगुलर डुअल कैमरा सेटअप जितना ही पावरफुल हो जाता है और शानदार फोटो और वीडियो लेता है। वहीं इसमें आपको लॉन्ग बैटरी लाइफ मिलती है, जो सिंगल चार्ज में 26 घंटे के वीडियो प्लेबैक के साथ आता है। वहीं इसे आप टाइप-सी चार्जर के अलावा वायरलैस तरीके से भी चार्ज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Apple Vision Pro vs Meta Quest: Mark Zuckerberg ने Apple की ली चुटकी, Quest को बताया बेहतर

- Advertisment -
Most Popular