Saturday, February 15, 2025
MGU Meghalaya
HomeखेलZanai Bhosle-Mohammed Siraj: आशा भोसले की पोती के साथ दिखे मोहम्मद सिराज,...

Zanai Bhosle-Mohammed Siraj: आशा भोसले की पोती के साथ दिखे मोहम्मद सिराज, डेटिंग के चर्चे, अब खुद दोनों ने कर दिया खुलासा

Zanai Bhosle-Mohammed Siraj: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बॉलीवुड की दिग्गज गायिका आशा भोसले की पोती जनाई भोसले के साथ डेटिंग रूमर्स को लेकर चर्चा में बनें हुए हैं। दरअसल, एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें वे बॉलीवुड की महान सिंगर आशा भोसले की पोती जनई के साथ दिखे थे। तस्वीर वायरल होते ही फैंस ने अफेयर की अफवाह उड़ा दी। दोनों के रिश्ते की बात होने लगी। इस बीच जनाई और मोहम्मद सिराज ने अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

वायरल तस्वीर से डेटिंग के रूमर्स

दरअसल, जनाई भोसले ने कुछ दिन पहले 23वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट किया था। इस बर्थडे सेलिब्रेशन में मनोरंजन और खेल जगत से जुड़े सितारे भी नजर आए थे। जनाई ने सोशल मीडिया पर कई फोटोज की सीरीज शेयर की थी जिसमें से एक में वह सिराज के साथ खिलखिलाती हुई नजर आईं। सिराज और जनाई की तस्वीर देख लोगों को लगा कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। मगर ऐसा नहीं है।

अब जनाई ने इंस्टाग्राम पर सिराज के साथ अपने रिश्ते का खुलासा करते हुए स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा, “मेरे प्यारे भाई। “. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने भी जनई की स्टोरी को रीपोस्ट करते हुए लिखा, “मेरी प्यारी बहना।” इसके साथ ही सिराज ने इस स्टोरी में लिखा, मेर बहना के जैसे कोई बहना नहीं. बिना इसके मुझे कहीं भी रहना नहीं। जैसे है चांद सितारों में, मेरी बहना एक हजारों में।”

सिंगर हैं जनाई भोसले

बता दें कि गायिका आशा भोसले की पोती जनाई भोसले भी अपनी दादी की तरह सिंगर हैं। उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम्स में अपनी आवाज दी है, जिसमें केहंदी है और सइंया बिना जैसे गाने शामिल हैं। जल्द ही जनाई फिल्मों में भी एंट्री करने वाली हैं। उनकी पहली फिल्म प्राइड ऑफ भारत- छत्रपति शिवाजी महाराज है जिसका निर्देशन संदीप सिंह कर रहे हैं। इस फिल्म में वह रानी सई बाई का किरदार निभाती नजर आएंगी।

मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद से मोहम्मद सिराज टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, वह घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Mohammed Siraj: मियां मैजिक ने खरीदी ड्रीम कार, किया परिवार का सपना पूरा

- Advertisment -
Most Popular