Tuesday, September 17, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलMohammed Siraj: 'मियां मैजिक' ने खरीदी ड्रीम कार, किया परिवार का सपना...

Mohammed Siraj: ‘मियां मैजिक’ ने खरीदी ड्रीम कार, किया परिवार का सपना पूरा

Mohammed Siraj: श्रीलंका दौरे से लौटने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी ड्रीम कार खरीदी है। सिराज ने नई लैंड रोवर कार खरीदी है और भारतीय तेज गेंदबाज ने अपनी नई कार को ‘ड्रीम कार’ बताया है। दरअसल, उन्होंने करोड़ों रुपए खर्च करके एक नई कार खरीदी है।

सिराज ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने के साथ एक कैप्शन भी लिखा। अपने परिवार के साथ कार के साथ तस्वीरें शेयर कीं और आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया। बता दें कि बताते चलें कि भारत में लैंड रोवर कार की शुरुआत 68 लाख रुपए से होती है, तो अधिकतम 2.50 करोड़ रुपए है

इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर सिराज ने दी जानकारी

इंस्टाग्राम पोस्ट में सिराज ने लिखा, “अपने सपनों की कोई सीमा न रखें, क्योंकि वे आपको कड़ी मेहनत करने और अधिक प्रयास करने के लिए प्रेरित करते हैं। यह प्रयास है जो आप निरंतरता के साथ करते हैं जो आपको आगे ले जाएगा। आपके आशीर्वाद और परिवार के लिए ड्रीम कार खरीदने के लिए सक्षम बनाने के लिए ऊपर वाले का आभारी हूँ। खुद पर भरोसा करने पर आप वह हासिल कर सकते हैं, जो करना चाहते हैं।

लगातार ट्रोल का शिकार हो रहे थे सिराज | Mohammed Siraj

बता दें कि एक समय ऐसा आया था जब Mohammed Siraj इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार फ्लॉप हो रहे थे, जिसके बाद इस गेंदबाज को जमकर Troll किया भी किया गया था। ऐसे में सभी को लगा था कि सिराज का करियर खत्म हो जाएगा, लेकिन फिर उन्होंने कड़ी मेहनत कर के टीम इंडिया में वापसी की थी और अब वो भारत के टॉप गेंदबाजों की लिस्ट में आते हैं।

ये भी पढ़ें: Mohammed siraj : साउथ अफ्रीका में सिराज का दिखा जलवा, केपटाउन टेस्ट में खोला पंजा  

- Advertisment -
Most Popular