Monday, December 2, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलRohit Sharma: युवराज सिंह के पिता ने ट्रोलर को दिया जवाब, रोहित...

Rohit Sharma: युवराज सिंह के पिता ने ट्रोलर को दिया जवाब, रोहित के सपोर्ट में कहीं ये बातें

Rohit Sharma: आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा है। उनकी फॉम को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। टी20 विश्व कप को लेकर भी कई लोगों का मानना था कि रोहित और विराट की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाना चाहिए था। इसी बीच युवराज सिंह के पिता योगराज ने रोहित की फिटनेस को लेकर बड़ी बात कही है। गौरतलब है कि टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है जहां रोहित और विराट दोनों अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

अच्छा खेल रहे हैं तो परेशानी क्यों? – योगराज

योगराज सिंह ने एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए कहा, “उम्र को लेकर बात होती है, कहा जाता है कि वह इतने साल का है,वो इतने साल का है। मुझे ये बात कभी समझ में नहीं आई। अगर आप 40, 42 या 45 साल के हैं और फिट हैं, अच्छा खेल रहे हैं तो फिर क्या परेशानी है?

रोहित शर्मा को लेकर योगराज ने कहा कि रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने कभी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। अगर ये लोग फिटनेस पर ध्यान देते तो 50 साल की उम्र तक खेलते। इसलिए मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट में उम्र की बातों को दरकिनार कर देना चाहिए।

टी20 विश्व कप के एलान के बाद उठे कई सवाल

बता दें कि वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। ये टूर्नामेंट एक जून से शुरू हो रहा है। भारत ने भी इस वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है और तब से ही टीम के सेलेक्शन को लेकर चर्चा हो रही है। रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है और इसी वजह से कुछ लोगों की शिकायत है कि कि रोहित और विराट को टीम में सेलेक्ट नहीं करना चाहिए था।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: PCB चीफ ने की बड़ी घोषणा, खिताब जीतने पर 100,000 डॉलर का पुरस्कार

- Advertisment -
Most Popular