Saturday, July 27, 2024
Homeटेक्नोलॉजीलंबे इंतजार के बाद Vivo Y27 5G भारत में पेश, लिस्टिंग से...

लंबे इंतजार के बाद Vivo Y27 5G भारत में पेश, लिस्टिंग से कई बातों का हुआ खुलासा, जानें फीचर्स

काफी लंबे इंतजार के बाद दिग्गज टेक कंपनी वीवो नें अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y27 5G को पेश कर दिया है। विभिन्न ग्लोबल साइटों पर इसकी लिस्टिंग की जा चुकी है। लिस्टिंग के अनुसार इस फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर दिया गया है साथ में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्‍ड फनटच ओएस 13 पर चलता है। कई और शानदार फीचर्स इसमें दिए गए हैं। आइए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं…

Vivo Y27 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

डिसप्ले की बात करें तो Vivo Y27 5G में 6.64-इंच एलसीडी डिसप्ले दी गई है। इसके अलावा फोन वॉटर-ड्रॉप-शेप नॉच डिजाइन से लैस है। इसमें 2388 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगी। चिपसेट की बात करें तो फोन में मीडियाटेक ऑक्टा-कोर 6nm डाइमेंसिटी 6020 एसओसी दिया गया है। इसके साथ ही 4GB/6GB रैम वेरिएंट के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। साथ ही फोन में 6जीबी वर्चुअल रैम है।

कैमरा सेटअप और बैटरी बैकअप

कैमरा की बात करें तो फोन रियर पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP सेंसर है। वहीं, वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट पर 8MP सेल्फी कैमरा है। वहीं पावर के लिए 15वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh बैटरी दी गई है।

फोन के अन्य फीचर्स

अन्य फीचर्स की बात करें तो Y27 5G फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम 13 आधारिकत एंडरॉयड 13 पर कार्य करता है। कनेक्टिविटी के तौर पर फोन में डुअल सिम कार्ड स्लोट, 5G SA/NSA, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ v5.1, जीपीएस, एफएम रेडिया आदि। साथ ही सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेडट फिंगरप्रिंट सेंसर है।

स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात करें तो इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है। Vivo Y27 5G स्मार्टफोन 64GB + 128GB और 6GB + 128GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आता है। इस फोन को मिस्टिक ब्लैक और सैटिन पर्पल रंग विकल्पों में पेश किया गया है। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वीवो भारत में स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है या नहीं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular