Vivo Pad Air : स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपने लेटेस्ट टैब को भारत के मार्केट में उतार दिया है। दरअसल, कंपनी ने मोस्ट अपकमिंग टैबलेट वीवो पैड एयर (Vivo Pad Air) को मार्केट में कंपनी के द्वारा लांच कर दिया गया है जिसमें दमदार पिक्चर के साथ बहुत ही कम दामों में आपको मिल रहा है। अगर आप एक आईपैड खरीदने की सोच रहे हैं तो विवो कंपनी का यह नया VIVO Pad Air पर अपनी नजर कम से कम एक बार डाल लेनी चाहिए।
लंबे इंतजार के बाद Vivo Y27 5G भारत में पेश, लिस्टिंग से कई बातों का हुआ खुलासा, जानें फीचर्स
Vivo Pad Air के फीचर्स
Vivo के नए टैब Vivo Pad Air की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 11.5 इंच डिस्प्ले मिल रहा है, जो 2.8K रेजॉलूशन को सपोर्ट करेगा। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 3:2 है। वहीं इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज है। चिपसेट की बात करें तो वीवो ने अपने इस नए पैड एयर में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर को शामिल किया है। इसके साथ ही ग्राफिक्स के लिए इस टैबलेट में एड्रेनो 650 GPU दिया गया है।
Vivo Pad Air का कुल वजन 530 ग्राम है।Vivo Pad Air में एंड्रॉयड 13 आधारित OriginOS 3 है। Vivo Pad Air के साथ 8500mAh की बैटरी है जिसके साथ 44W की फास्ट चार्जिंग है। दावा किया गया है कि टैबलेट में सुपर ऑडियो कंप्यूटेड साउंड इफेक्ट के साथ क्वाड-स्पीकर सेटअप है। कंपनी ने अभी तक टैबलेट के कई अन्य फीचर्स का खुलासा नहीं किया है।
फोन को तीन कलर ऑप्शन के साथ किया गया है पेश
बता दें कि कंपनी की तरफ से ये दावा किया गया है कि यह टैबलेट हल्का है। वीबो पोस्ट के मुताबिक, टैबलेट को तीन कलर ऑप्शन – फ्री ब्लू, ब्रेव पिंक और ईज़ी सिल्वर के साथ आएगा। हालांकि, टैबलेट की कीमत, उपलब्धता और स्टोरेज की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें : Vivo Y27 : 50MP कैमरा के साथ वीवो का नया बजट फोन लॉन्च, कीमत 15,000 रुपये से भी कम