Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट प्लेयर विराट कोहली काफी अच्छे लय में हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में उन्होनें शानदार अर्धशतक लगाया था जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है। हालांकि, इस दौरान वो शतक लगाने से चूक गए थे लेकिन जिस लय व फॉम में हैं, माना जा रहा है कि उनके बल्ले से शतक जरूर आएगा। भारतीय टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। राठौर का कहना है कि कोहली के पास मैच की परिस्थिति के हिसाब से खुद को ढालने की कला है, जो उनको बाकी प्लेयर्स से अलग बनाती है।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli Networth 2023: 1000 करोड़ रुपये के पार पहुंची विराट की कमाई, बनें दुनिया के सबसे महंगे क्रिकेटर
भारत के बैटिंग कोच ने की ViratKohli की तारीफ
दरअसल, बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बैटिंग कोच विक्रम राठौर विराट कोहली को लेकर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, “कोहली बैटिंग बहुत अच्छी कर रहे हैं और बतौर बैटिंग कोच मेरा मानना है कि बल्लेबाजी और क्रिकेट में आप खुद को परिस्थिति के हिसाब से कैसे ढाल रहे हैं यह काफी महत्वपूर्ण है।”
#TeamIndia Batting Coach Vikram Rathour heaps praise on @imVkohli 👍#WIvIND pic.twitter.com/5H1K4J1J6F
— BCCI (@BCCI) July 16, 2023
उन्होंने आगे कहा, ” विराट आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं और उनको डोमिनेट करना पसंद है, लेकिन बेहतर प्लेयर वो है जो टीम की जरूरत और मैच की कंडिशंस के हिसाब से खेले। विराट की सबसे बड़ी खासियत ही यही है कि वह अलग-अलग फॉर्मेट में अलग तरह से बल्लेबाजी करते हैं और कंडिशंस के हिसाब से खुद की बैटिंग को एडजेस्ट करते हैं। विराट की बैटिंग को देखकर काफी मजा आया और आज नहीं तो कल उनके बल्ले से शतक तो निकलेगा ही।”
इस मामले में धोनी के रिकार्ड को तोड़ा
बता दें कि पिछले एक दशक में विराट कोहली ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। कई सालों से वह भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी का मुख्य आधार रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 76 रनों की पारी खेली है। विंडीज के खिलाफ जीत हासिल करते ही कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने अभी तक भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 296 मैच जीते हैं। वहीं, धोनी ने 295 मुकाबले जीते थे। भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 307 मैच जीते हैं।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli vs Babar Azam: “विराट के रिकॉर्ड को तोड़ना…”, ये क्या बोल गए इमरान खान ?