Vaibhav Kandpal: दिल्ली प्रीमियर लीग में सोमवार रात हुए मुकाबले में वैभव कांडपाल ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होनें अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वैभव ने 35 गेंदों में 60 रन बनाकर सनसनी मचा दी। सोमवार रात अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली प्रीमियर लीग टी-20 के चौथे मैच में वैभव ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स के खिलाफ सात विकेट से मुकाबला जीता दिया। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि वैभव कांडपाल अश्लील वीडियो कांड और हनीट्रैप का शिकार हो चुके हैं?
हनीट्रैप का शिकार हो चुके हैं वैभव कांडपाल ?
दरअसल, यह घटना अक्टूबर 2022 का है जब दिल्ली की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का मैच खेलने कोलकाता गई थी। 2 नवंबर की रात वैभव कांडपाल ने बागुईहाटी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें एक डेटिंग साइट के जरिए पहले तो रिझाया गया और उनके निजी वीडियो रिकॉर्ड कर लिए गए।
इसके बाद एक नवंबर को उनके पास चार लड़के पहुंचते हैं और उन्हें किसी सुनसान जगह ले जाकर निजी वीडियो के बारे में बताया और वायरल करने की धमकी देते हैं। साथ ही इस दौरान क्रिकेटर के 60 हजार रुपये कैश, मोबाइल फोन और चेन उड़ा ले गए। वहीं, इसके बाद भी आरोपी पैसों की मांग करते रहे। साथ ही वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने की धमकी देते रहे।
मानसिक तनाव झेल रहे थे वैभव
बता दें कि इसके बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी शुभांकर बिस्वास, ऋषभ चंद्रा, शिवा सिंह को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन ये सब वैभव के लिए आसान नहीं था। उन्हें काफी ज्यादा मानसिक तनाव झेलना पड़ा है। पिछले कुछ सालों से वह काफी ज्यादा परेशान थे जिसके बाद वह क्रिकेट पर ज्यादा फोकस नहीं कर पाए थे। लेकिन अब वह दिल्ली प्रीमियर लीग के जरिए वापसी कर रहे हैं।