Wednesday, September 18, 2024
MGU Meghalaya
HomeDelhi Premier League 2024DPL 2024, WDL vs NDS: वेस्ट दिल्ली लायंस ने किया बेहतरीन आगाज,...

DPL 2024, WDL vs NDS: वेस्ट दिल्ली लायंस ने किया बेहतरीन आगाज, अपने पहले मैच में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को 3 विकेट से हराया

DPL 2024, WDL vs NDS: दिल्ली प्रीमियर लीग का तीसरा मुकाबला वेस्ट दिल्ली लायंस और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को 3 विकेट से हरा दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम ने 3 विकेट रहते मुकाबले को जीत लिया।

WDL टीम ने की थी शानदार शुरुआत

वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम ने जीत के साथ इस टूर्नामेंट का आगाज किया है। अपने पहले ही मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस ने शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान ऋतिक शौकीन की तरफ से भी शानदार बल्लेबाजी तथा गेंदबाजी देखने को मिली। शानदार शुरुआत करते हुए टीम ने 8 ओवर में 76 रन बना लिए थे। शिवम गुप्ता और अनमोल शर्मा ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। इस मैच में शिवम गुप्ता ने 12 रन और अनमोल शर्मा 17 रन बनाए।

गेंदबाजी में अखिल चौधरी ने किया कमाल

गेंदबाजी में भी वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अखिल चौधरी ने शानदार गेंदबाजी की और महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। बता दें कि वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान रितिक शौकीन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

DPL 2024, WDL vs NDS: वेस्ट दिल्ली लायंस ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को हराया, 3 विकेट से जीता मैच - India TV Hindi

वेस्ट दिल्ली लायंस की प्लेइंग 11

शिवम गुप्ता, अंकित कुमार, अनमोल शर्मा, रितिक शौकीन (कप्तान), देव लाकड़ा, दीपक पुनिया, तिशांत डाबला, शिवांक वशिष्ठ, नवदीप सैनी, अखिल चौधरी, रोहित यादव

ये भी पढ़ें: Delhi Premier League Auction: वेस्ट दिल्ली लायंस ने नवदीप सेनी, ऋतिक शौकीन जैसे खिलाड़ियो को खरीदा

- Advertisment -
Most Popular