Thursday, March 20, 2025
MGU Meghalaya
HomeदुनियाTrump vs Zelensky: आलोचनाओं के बाद जेलेंस्की के बदले तेवर, राष्ट्रपति पद...

Trump vs Zelensky: आलोचनाओं के बाद जेलेंस्की के बदले तेवर, राष्ट्रपति पद छोड़ने की कही बात, रखी ये शर्त

Trump vs Zelensky: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच हाल में ही तीखी बहस दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी रही। इस दौरान ट्रम्प-वेंस और जेलेंस्की एक-दूसरे की तरफ उंगली दिखाते नजर आए। ट्रम्प ने कई बार जेलेंस्की को फटकार भी लगाई। हालांकि, बाद में जेलेंस्की की खूब आलोचना भी हुई। लेकिन अब यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के तेवर ठंडे पड़ते नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उन्हें “वास्तविक समस्याओं को हल करने के लिए” फिर से आमंत्रित करते हैं तो वह डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उनका देश खनिज समझौते को स्वीकार करने के लिए तैयार है। इसे पिछले हफ्ते रोक दिया गया था।

अमेरिका के साथ बातचीत करने को इच्छुक हैं जेलेंस्की

दरअसल, जेलेंस्की ने लंदन में एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि वे पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बहस के बाद भी अमेरिका के साथ बातचीत करने को इच्छुक हैं। जेलेंस्की ने कहा कि व्हाइट हाउस में हुई उस घटना का अमेरिका या यूक्रेन को नहीं, बल्कि सिर्फ रूसी राष्ट्रपति पुतिन को फायदा पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि अगर मुझे मिनरल डील के लिए बुलाया जाता है तो मैं व्हाइट हाउस वापस जाऊंगा।

जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी की मांग सुनी जाएगी। दोनों पक्ष इस पर सहमत होते हैं तो डील पर दस्तखत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वे बस चाहते हैं कि यूक्रेन का पक्ष भी सुना जाए। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे साझेदार याद रखें कि इस जंग में हमलावर कौन है।

वीडियो पोस्ट कर जेलेंस्की ने कही ये बात

इसके अलावा जेलेंस्की ने सोमवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा कि हम अमेरिका की अहमियत को समझते हैं। ऐसा कोई भी दिन नहीं गुजरा, जब हमने अमेरिका का एहसान न माना हो। जेलेंस्की ने फिर कहा कि हम सभी इस बात पर सहमत हैं कि शांति के लिए सुरक्षा गारंटी जरूरी है। यह पूरे यूरोप की स्थिति है।

बता दें कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का अमेरिका दौरा काफी विवादास्पद रहा है। ओवल ऑफिस (अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यालय) में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उप राष्ट्रपति जेडी वेंस और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीद जुबानी जंग की दुनिया भर में चर्चा हो रही है।

ये भी पढ़ें: Trump Zelensky clash: ट्रंप-जेलेंस्की की जुबानी जंग पर क्या है दुनियाभर के नेताओं की राय, यूरोप में दिखी एकता

- Advertisment -
Most Popular