Monday, April 28, 2025
MGU Meghalaya
Homeभारतराजस्थानRajasthan में फिर हो सकता है प्रशासनिक फेरबदल, IAS - IPS -...

Rajasthan में फिर हो सकता है प्रशासनिक फेरबदल, IAS – IPS – से लेकर RAS तथा RPS के तबादले हो सकते हैं

Rajasthan : राजस्थान से बड़ी खबर सूत्रों के हवाले से सामने आ रही है. सूत्रों की माने तो प्रशासनिक फेरबदल की सुगबुगाहट राज्य में एक बार फिर राज्य में तेज होने लगी है और बताया जा रहा है कि IAS – IPS – से लेकर RAS के कई अधिकारियों के तबादले किए जा सकते हैं. सूत्रों ने बताया है कि इस बार कलेक्टर, एसपी, एडिशनल एसपी और अन्य महत्वपूर्ण पदों पर बैठे अधिकारियों के तबादले हो सकते हैं.

Rajasthan

सूत्रों की माने तो इसको लेकर लिस्ट तैयारी करने की प्रक्रिया जारी है और इस पर मंथन किया जा रहा है. सूत्रों की माने तो सरकार ने इसको लेकर होमवर्क शुरू कर दिया और मुख्यमंत्री से भी इस पर मंथन किया जा रहा है. बताया गया है कि ये फेरबदल प्रशासनिक व्यवस्था को ओर प्रभावी बनाने के लिए किया जा सकता है.

Rajasthan

सूत्रों का दावा है कि IAS – IPS – से लेकर RAS तथा RPS अधिकारियों की पर्फारमेंस रिपोर्ट खंगाली जा रही है क्योंकि सूत्रों की मान तो इसी के आधार पर तबादले किए जा सकते हैं. सूत्रों ने RPS अधिकारियों के तबादले को लेकर दावा किया गया है कि RPS अधिकारियों के तबादले को लेकर उनकी एक साल की रिपोर्ट तैयार की गई है. साथ ही सरकार ने इसको लेकर अन्य विभागों से इनपुट लेने शुरू क दिए है. गौरतलब है कि इससे पहले बजट के बाद अधिकारियों के तबदले का निर्णय लिया था.

ये भी पढे़ं : IFS Nidhi Tewari बनीं PM Modi की पर्सनल सेक्रेटरी, PMO में संभालेंगी नई जिम्मेदारी

- Advertisment -
Most Popular