Monday, April 28, 2025
MGU Meghalaya
HomeभारतIFS Nidhi Tewari बनीं PM Modi की पर्सनल सेक्रेटरी, PMO में संभालेंगी...

IFS Nidhi Tewari बनीं PM Modi की पर्सनल सेक्रेटरी, PMO में संभालेंगी नई जिम्मेदारी

IFS Nidhi Tewari: 2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी निधि तिवारी को पीएम मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग ने इस नियुक्ति की सूचना जारी की है। निधि तिवारी वाराणसी की रहने वाली हैं। अधिसूचना में कहा गया है कि वह वेतन मैट्रिक्स के स्तर 12 पर निजी सचिव की भूमिका निभाएंगी, जो कि सह-अवधि के आधार पर या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो। मालूम हो कि IFS अधिकारी निधि तिवारी वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के रूप में कार्यरत हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय में नई जिम्मेदारी

29 मार्च के आदेश के अनुसार, निधि तिवारी अपनी वर्तमान भूमिका से हटकर प्रधानमंत्री कार्यालय में नई जिम्मेदारी संभालेंगी। उनका कार्यकाल मौजूदा प्रशासन के कार्यकाल से जुड़ा रहेगा या जब तक आगे कोई निर्देश नहीं दिया जाता। निधि तिवारी वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं। निधि तिवारी ने 2013 की सिविल सेवा परीक्षा में 96वीं रैंक हासिल की थी।

UPSC परीक्षा की तैयारी के दौरान, उन्होंने वाराणसी में असिस्टेंट कमिश्नर (कमर्शियल टैक्स) के रूप में भी कार्य किया था।​ प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में शामिल होने से पहले, निधि तिवारी विदेश मंत्रालय में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में अवर सचिव के रूप में कार्यरत थीं।

IFS Nidhi Tewari बनीं PM Modi की पर्सनल सेक्रेटरी, PMO में संभालेंगी नई जिम्मेदारी

निजी सचिव के तौर पर निधि तिवारी का कार्यभार

बता दें कि प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव के रूप में उनकी सेवाएं सराहनीय रही हैं, जिसे देखते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रधानमंत्री के निजी सचिव के तौर पर निधि तिवारी का कार्यभार महत्वपूर्ण होगा। आदेश के मुताबिक निधि तिवारी का वेतन पे मैट्रिक्स स्तर 12 के मुताबिक निर्धारित होगा।

ये भी पढ़ें: PMO का अधिकारी बन जेड प्लस सुरक्षा लेने वाले ठग किरन पटेल की जमानत अर्जी खारिज़

- Advertisment -
Most Popular