Delhi Fire News: मंगलवार दोपहर मध्य दिल्ली के झंडेवालान एक्सटेंशन में एक इमारत में भीषण आग लग गई। इस आग में कई कारें जलकर खाक हो गईं। दिल्ली फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हालांकि इस घटना में किसी के फंसे होने की जानकारी नहीं है। आग बुझाने के बाद आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा।
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की टीम पहुंची
आग लगने की सूचना पाकर मौके पर दमकल की टीम पहुंची। मौके पर दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए मशक्कत किए। वहीं घटनास्थल पर पुलिस भी मौजूद रही। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां तैनात की गई हैं। एक अधिकारी ने बताया कि दिन में करीब 2.35 बजे ब्लॉक ई तीन में ‘अनारकली कॉम्प्लेक्स’ में आग लगने की सूचना मिली थी।
गोकलपुर फायर स्टेशन के फायर ऑफिसर मनोज त्यागी ने बताया, “दोपहर 2:40 पर आग की जानकारी मिली थी। मौके पर नौ गाड़ियां मौजूद हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक गाड़ी और कुछ रिक्शा आग की चपेट में आए हैं। आग पर काबू पाने में लगभग एक घंटे का समय लगा है।”
कारण का नहीं चला पता
बता दें कि यहां लगी आग के कारण पास में ही खड़ी कुछ गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई हैं। हालांकि इस घटना में किसी के फंसे होने की जानकारी नहीं है। आग बुझाने के बाद आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में कई दफ्तर में रखे कागजात जलकर राख हो गए हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हादसे में एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।
ये भी पढ़ें: Vastu Tips For Life : जीवन में चल रही हैं परेशानियां तो इन वास्तु टिप्स को करें फॉलो, जल्द दिखेगा बदलाव