Thursday, March 20, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनStree 2 के लेखक निरेन भट्ट बॉलीवुड पर भड़के, कहा - "लेखकों...

Stree 2 के लेखक निरेन भट्ट बॉलीवुड पर भड़के, कहा – “लेखकों को अब काफी संघर्ष करना पड़ेगा”

Stree 2 : स्त्री 2 के लेखक निरेन भट्ट बॉलीवुड पर भड़के गए। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद 25 फिल्मों में से 23 फिल्में फ्लॉप हो गईं। निरेन भट्ट हिंदी सिनेमा के मशहूर लेखकों में से एक हैं। लेखक ने कहीं सुपरहिट फिल्में लिखी हैं। ‘स्त्री और स्त्री 2, मुंजिया और भेड़िया जैसी फिल्में लेखक ने लिखी हैं। भारतीय लेखक सम्मेलन में निरेन ने बॉलीवुड के रीमेक संस्कृति पर खूब भड़के। उन्होंने कहा कि सारी व्यवस्था टूट चुकी है और लेखकों को अब काफी संघर्ष करना पड़ेगा।

Tarak Mehta ka Ulta Chashma, Bhediya, Munjya and now Stree 2 – Shailaza's Blog

 

निरेन ने दी लेखकों को चेतावनी

हाल ही में शुक्रवार को स्क्रीनराइटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने स्क्रीनराइटर कॉन्फ्रेंस रखी। जिसमें मशहूर लेखक निरेन को भी बुलाया था। लेखक वहां बोलते हैं कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लेखकों पर खतरा मंडरा रहा है। लेखक आगे बोलते हैं, “दो तस्वीरें हैं जिसमें पहली स्थिति बहुत निराशाजनक है। यह समय हिंदी सिनेमा के लेखकों के लिए अच्छा नहीं है, लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि आप कैसे आगे बढ़ते हैं। लेखक यह भी कहते हैं कि उनके हिसाब से यह समय सबसे अच्छा भी है। क्योंकि सारी व्यवस्था टूट चुकी है। जो लोग अभी भी रीमेक पर निर्भर हैं उनकी फिल्में अब नहीं चल रही हैं और यह लेखकों के लिए काफी अच्छा है।

ये भी पढ़ें : Salman Khan ने पूरी की सिंकदर की शूटिंग, जानिए कब किक 2 की शूटिंग करेंगे शुरू ?

फिल्म की फ्रैंचाइजी को लेकर लेखक क्या बोले ? Stree 2

लेखक ने बॉलीवुड के रीमेक वाले फॉर्मूले की काफी आलोचना की। लेखक कहते हैं कि कोरोना के बाद बॉलीवुड की 25 में से 23 फिल्में फ्लॉप हो गईं। फ्रैंचाइजी को लेकर लेखक मानते हैं कि अगर किसी लेखक को आवाज मिल जाए तो वो एक फ्रैंचाइजी को काफी अच्छी तरह से बड़ा सकता है।

लेखक की आने वाली फिल्में

निरेन मैडॉक हॉरर कड़ी के मुख्य लेखक हैं। वह अभी मैडॉक के साथ मिलकर हॉरर कॉमेडी के यूनिवर्स को बड़ा कर र हैं। लेखक अभी अभिनेता आयुष्मान खुर्राना और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थम्बा’, स्त्री 3, और वरुण धवन की भेड़िया 2 पर काम कर रहे हैं।

- Advertisment -
Most Popular