Salman Khan : सलमान खान हिंदी सिनमा के मशहूर अभिनेता है। उनकी फिल्मो के लिए फैन्स काफी इंतज़ार करते है। अब सलमान खान कि फिल्मो को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। सलमान खान फिल्म किक 2 शूटिंग शुरू करने वाले है। जब से दर्शकों को इस बात का पता चला है वह काफी उत्साहित है।
सिकंदर की शूटिंग हुई समाप्त
सलमान खान अभी अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादास कर रहे है। सूत्रों के मुताबिक फिल्म कि शूटिंग लगभग ख़तम हो चुकी है। यह फिल्म ईद को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म में सलमान खान के साथ साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी नज़र आएंगी। फिल्म के टीज़र रिलीज़ होने के बाद ही फिल्म के एक्शन सीक्वेंस दर्शको को काफी पसंद आ रहे है। फिल्म में एरियल एक्शन सिन भी है और तीन ग्रैंड एक्शन सीक्वेंस भी है।
ये भी पढ़ें : विक्की कौशल की ‘Chhaava’ ने पहले ही दिन मचा दी सनसनी, बॉक्स ऑफिस पर कर दिया बड़ा खेल
कब शुरू करेंगे अभिनेता ‘किक 2’ कि शूटिंग ?
बॉक्स ऑफिस बॉलीवुड के मुताबिक , अभिनेता सिकंदर कि शूटिंग ख़तम करने के बाद ‘किक 2’ कि शूटिंग शुरू कर देंगे। किक फिल्म साल 2014 में आयी थी। जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। कहा यह भी जा रहा है कि सिकंदर के साथ साथ साजिद नाडियाडवाला किक 2 को भी प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म के पहले पार्ट को साजिद नाडियाडवाला ने ही प्रोड्यूस और निर्देशन किया था।
कहा यह भी जा रहा कि सलमान के साथ अभिनेत्री जैकलीन भी नज़र आएंगी। फिल्म के पहले पार्ट में भी जैकलीन ही थी। लेकिन अभी इसको लेकर मेकर्स ने कोई भी पुष्टि नहीं की है।